×

पूरी तरह से टूट गया अमेरिकी रॉक बैंड ‘लिंकिन पार्क’, क्रिस के बाद अब चेस्टर बेनिंग्टन ने भी की सुसाइड

 

म्यूजिक लवर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर अमेरिकी रॉक बैंड ‘लिंकिन पार्क’ के मेन गायक चेस्टर बेनिंग्टन ने सुसाइड कर लिया है। इस बैंड ने ‘समवेयर आय बिलॉन्ग’ जैसे कई गानों के जरिए फैंस को अपना दीवाना बनाया था।

ये भी पढ़ें: पब्लिकली ये क्या हरकतें कर रहे थे राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

चेस्टर ने 20 जुलाई को अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि चेस्टर का परिवार शहर से बाहर था। अभी कुछ समय पहले ही मई 2017 में इसी बैंड के एक और मैंबर क्रिस कॉर्नेल ने आत्महत्या की थी। क्रिस और चेस्टर काफी अच्छे दोस्त थे।

ये भी पढ़ें: फैंस को ईद मुबारक कह रहे थे शाहरूख, लेकिन कोई और ही ले गया सारी अटेंशन

बताया जा रहा है कि चेस्टर, क्रिस को मिस करते थे और अपने दोस्त को खो देने के बाद से चेस्टर टूट गए थे। उन्होने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त क्रिस के लिए एक इमोशनल मैसेल भी लिखा था। लेकिन शायद वो क्रिस के जाने का गम़ सह नहीं पा रहे थे।

With all of my love Chris.

A post shared by Chester Bennington (@chesterbe) on May 18, 2017 at 8:34am PDT

ये भी पढ़ें: पैडमैन से बोर हो गए तो मिलिये पैडवुमन से, पढ़िए यहां पूरी स्टोरी

चेस्टर ने 20 जुलाई यानी क्रिस के 53वें जन्मदिन पर आत्महत्या कर ली। चेस्टर की उम्र 41 साल थी और उनके जाने से सारी दुनिया के फैंस काफी सदमें में हैं। क्रिस कॉर्नेल की पत्नी विक्की ने चेस्टर की मौत की खबर सभी के साथ ट्विटर के जरिए शेयर की।

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा