×

रिलीज से पहले SpiderMan No Way Home ने Avengers सीरीज को दी बड़ी टक्कर, Box Office पर होगी धुआंधार कमाई

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टॉम हॉलैंड के चाहने वालों के लिए आज बड़ा दिन है। दरअसल बात ये है कि टॉम हॉलैंड की अच अवेटेड फिल्म स्पाइडरमेन नो वे होम आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले काफी समय से फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब उनका ये इंतजार पूरा हो चुका है। फिल्म स्पाइडरमेन नो वे होम रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ लोगों से बंपर रिस्पांस भी मिल रहा है।

एडवांस बुकिंग के मामले में स्पाइडरमेन नो वे होम में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। स्पाइडर मैन फिल्म की अगली सीरीज के लिए लोगों का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में कई रिकॉर्ड भी बना लिया है। फिल्म स्पाइडरमेन नो वे होम के लिए 24 घंटे में करीब 2.5 लाख टिकट एडवांस बुक किए गए। फिल्म की कुल कमाई 6.50 करोड़ बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पाइडर मैन फिल्म ने अवेंजर्स एंडगेम को बड़ी टक्कर दी है।

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म अवेंजर्स एंडगेम के लिए 24 घंटे में तीन लाख से ज्यादा टिकट बुक किए गए थे। जिनका कुल बिजनेस 8 करोड़ रुपए से ज्यादा था। साल 2018 में अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर 24 घंटे में 2.4 लाख टिकट बुक किए थे जिसका कुल कारोबार 5 करोड़ था। इस हिसाब से स्पाइडरमैन वे होम ने अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को पीछे छोड़ दिया है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद बड़ा धमाका करने वाली है। स्पाइडर मैन नो वे होम में मुख्य किरदार के रूप में टॉम हॉलैंड जेंडर बेनेडिक्ट कबंरबैच जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन जॉन व्हाट्स ने किया है, ये स्पाइडर मैन की सातवीं सीरीज है।