'पैसा हमारे फैसलों पर असर डालता है', 'मैजिकल वॉलेट' के संदेश को लेकर संजय मिश्रा ने की बात
मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता संजय मिश्रा की आने वाली फिल्म 'मैजिकल वॉलेट' को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह है। यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ पैसे और इंसान के बीच के रिश्ते को भी गहराई से समझने का मौका देगी।
इसके अलावा, फिल्म की शूटिंग वाराणसी में होगी, जिसके चलते यह शहर की पुरानी गलियों, घाटों और आध्यात्मिक वातावरण को खूबसूरती से पर्दे पर लाएगी।
फिल्म 'मैजिकल वॉलेट' की कहानी बताएगी कि पैसा हमारे मन और व्यवहार को किस तरह बदलता है। यह कैसे हमारे फैसलों पर भी असर डालता है। फिल्म में जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं। कहानी में ह्यूमर, भावनात्मक पल, रहस्य और जादुई तत्वों को भी खूबसूरती से मिलाया गया है।
संजय मिश्रा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ''पैसा हमारे मन और भावनाओं को जितना हम समझते हैं, उससे कहीं ज्यादा प्रभावित करता है। 'मैजिकल वॉलेट' इसे एक मजेदार और जादुई तरीके से दर्शाती है। वाराणसी में फिल्म की शूटिंग होना, घर लौटने जैसा एहसास है। इस कहानी में शहर की गर्मजोशी, रहस्य और प्राचीन भावना की झलक साफ दिखाई देगी।''
फिल्म में दर्शक 2,000 साल पुराने बनारस के दृश्य, पुरानी गलियां, घाटों और आध्यात्मिक माहौल को देख सकेंगे। कहानी में शहर का ऐतिहासिक पहलू दर्शकों को पूरी तरह फिल्म में खींचेगा।
अभिनेत्री आंचल जीएस सिंह ने कहा, ''फिल्म का आइडिया नया और दिलचस्प है। इसमें ह्यूमर, भावनाएं और जादू शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी।''
फिल्म 'मैजिकल वॉलेट' के निर्देशक नितिन एन. कुशवाहा हैं। इसे नरेश एंड ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, गौरव डागर और कलाकार एंटरटेनमेंट ने को-प्रोड्यूस किया है। भाविनी गोस्वामी क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर इस फिल्म में शामिल हैं।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम