Ashiesh Roy: अंतिम समय में पाई पाई को मोहताज हो गए ये सितारे, इलाज के लिए नहीं थे पैसे
बीते दिनो फिल्म इंडस्ट्री से एक दो नहीं तीन तीन बुरी खबरे सामने आई थी। मंगलवार को थवासी, आशीष रॉय और वरूण बडोला के पिता विश्व मोहन बडोला का निधन हो गया है। ये तीन बुरी खबरें सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। लेकिन इसमे से दो ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई अच्छे प्रोजेक्ट में काम किया और अच्छी पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन अपने जिदंगी के अंतिम दिनों में पाई पाई के मोहताज हो गए थे। इन कलाकारों के पास खुद का इलाज कराने तक का पैसे नहीं थे। आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अंतिम दिनों में पाई पाई को मोहताज हो गए।
फराज खान
फराज खान बॉलीवुड के अभिनेता थे और उन्होंने मेहंदी जैसी फिल्मों में काम किया था। लेकिन उनके अतिंम दिनों में उनके पास खुद का इलाज करने तक के पैसे नहीं थे।
आशीष रॉय
अभिनेता आशीष रॉय के पास भी उनके अंतिम दिनों में पैसे नहीं थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद का इलाज कराने के लिए लोगों से मदद की गुहार तक लगाई थी। लेकिन लाख कोशिशे के बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।
थवासी
थवासी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडी अभिनेता थे। लेकिन उनकों कैंसर हो गया था। उनके पास खुद का इलाज करवाने के भी पैसे नहीं थे सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
ए के हंगल
ए के हंगल बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। उन्होंने 60 से 80 के दशक तक की कई फिल्मों में काम किया। लेकिन वो अपने अंतिम दिनों में आर्थिक परेशानी का सामना कर चुके है। जिसकी वजह से वो अपना ढंग से इलाज तक नहीं करवा पाए थे।
विमी
विमी 60 और 70 के दशक की एक चर्चित अभिनेत्री रह चुकी हैं। लेकिन जब उनका निधन हो गया तो उनकी लाश को ठेले पर रखकर ले जाया गया था। वो अपने अंतिम दिनों में आर्थिक परेशानी से जूझ रही थी।
Prabhas: अपनी अगली फिल्म के लिए ऐसे तैयारी कर रहे प्रभास, हैरान करेगा ट्रांसफॉर्मेशन
Ira Khan: किसी और को नहीं बल्कि पापा आमिर के कोच को डेट कर रही बेटी इरा खान, ये है सबूत
Durgamati Trailer: जारी हुआ भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामति का दमदार ट्रेलर