×

Takht Movie: तो इसलिए ठंडे बस्ते में चली गई करण जौहर की फिल्म तख्त

 

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने साल 2018 में फिल्म तख्त का ऐलान किया था। करण जौहर की फिल्म तख्त एक पीरियड ड्रामा है जिसकी कहानी मुगल समय की है। करण जौहर की ये फिल्म एक मल्टीस्टारर है जिसमे बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है। तख्त में मुख्य किरदार के रूप में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार नजर आने वाले है। जिस वक्त फिल्म का ऐलान किया गया था।

उस वक्त फिल्म केा लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। करण जौहर के फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर भी उत्साहित हो रहे थे लेकिन अब लगता है कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में कहा जा रहा है कि करण जौहर इस समय फिल्म तख्त को शुरू करने के मूड में नहीं है।

फिल्म का ठंडे बस्ते में जाने का दो कारण बताया जा रहा है। पहला कारण फिल्म का बड़ा बजट है। खबरों के अनुसार फिल्म का निमार्ण करीब 250 से 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके अलावा दूसरा कारण राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को अभी ना बनाने का निर्णय लिया है। करण जौहर को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से उन्होंने प्रोडकशन हाउस की फिल्म तख्त को अभी बनाने के लिए बिल्कुल उत्साहित नहीं है। जबकि उनके प्रोडक्श हाउस तले ब्रह्मास्त्र, लाइगर के अलावा शेरशाह, दोस्ताना 2 और जुग जुग जियो जैसी फिल्में बन रही है।

Priyanka Chopra: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रियंका चोपड़ा के फोटोशूट की तस्वीरें

Bharti Singh: कपिल शर्मा के बेटे के जन्म के बाद भारती सिंह ने कहा बेटा भी बाप की तरह फ्लर्ट करेगा

Inshallah Film: भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के बाद हुई शाहरूख खान की एंट्री