Sonu Nigam: सोनू निगम ने किया बड़ा खुलासा नहीं चाहते कि उनका बेटा भारत का सिंगर बने
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों भले ही देश में ना हो लेकिन वो चर्चा में हमेशा बने रहते है। उनको लेकर कोई ना कोई खबरें सामने आती रहती है। सोनू निगम बॉलीवुड के सबसे मशहूर और नामी सिंगर हैं जिन्होंने सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तमिल, बंगाली और गुजराती गानों को भी अपनी आवाज दी है। सोनू निगम ने एक नहीं कई सारे गाने गए है लेकिन वो नहीं चाहते है कि उनका बेटा भी सिंगर बने। जी हां सोनू निगम ये खुद चाहते है कि उनका बना सिंगर बने वो ये नहीं चाहते हैं अगर वो सिंगर बने भी तो भारत में तो बिल्कुल नहीं। ये बात खुद सोनू निगम ने कही है।
Actor Thavasi: इस साउथ के अभिनेता को हुआ कैंसर, लेकिन इलाज के नहीं पैसे, लोगों से लगाई मदद की गुहार
Kartik Aaryan: पहली बार इस किरदार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, ले रहे खास ट्रेनिंग