×

Apne 2: क्या अपने 2 फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी

 

बॉलीवुड के देओल परिवार की फिल्म अपने 2 का ऐलान हाल ही में अधिकारिक तौर पर कर दिया गया है। फिल्म अपने 2 का ऐलान कर दिया गया है जिसमे मुख्य किरदार के तौर पर धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल नजर आने वाले है। फिल्म में देओल परिवार की तीनों जनरेशन दिखाई देने वाली है। ये पहली बार ऐसा होगा जब देओल परिवार की तीन जनरेशन एक साथ किसी फिल्म में काम करने वाली है। हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड कपूर परिवार भी एक साथ फिल्म कल आज और कल में नजर आ चुका है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर ओर रणधीर कपूर ने साथ काम किया है। अब ऐसे में देओल परिवार की तीन जनरेशन को एक साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए काफी उत्साहित करने वाले है। देओल परिवार की तीसरी पीढ़ि करण देओल है जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत पल पल दिल के पास फिल्म से की थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जिसके बाद से अब तक कोई भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है। लेकिन अब करण देओल को उनकी दूसरी फिल्म मिल गई है। अब यहां पर सवाल ये उठता है कि अपने 2 में बतौर मुख्य अभिनेत्री कौन कौन सी अभिनेत्रियां शामिल है। जाहिर है कि जब फिल्म में सनी, बॉबी और करण जैसे कलाकार हो तो अभिनेत्रियां भी होगी। साल 2007 में रिलीज फिल्म अपने में शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ नजर आई थी। अब दूसरे पार्ट में ये दोनों नजर आएंगी या नहीं। हालांकि इस मामले में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर ऐसा होता तो दोनों अभिनेत्रियों के कास्ट का ऐलान भी फिल्म के ऐलान के साथ हो जाता। हो सकता है कि देओल परिवार किसी नए चेहरे को बॉलीवुड में लॉन्च करें। फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने से होगी यो दिवाली 2021 तक रिलीज हो जाएगी।

Wazid Khan: वाजिद खान की पत्नी ने ससुरालवालों पर लगाया जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का आरोप, सपोर्ट में कंगना रनौत

Malaika Arora: अर्जुन के साथ कोजी नजर आई मलाइका अरोड़ा, तस्वीर हुई वायरल

Besharam Bewaff Song: रिलीज हुआ दिव्या खोसला कुमार और गौतम गुलाटी का ‘बेशरम बेवफ़ा’ गाना, यूट्यूब पर छाया