×

Kangana Ranaut: रोजद्रोह के केस में 25 जनवरी तक ​रूकी कंगना रनौत की गिरफ्तारी

 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से चर्चा में है। उन्होंने साल 2020 में कई लोगों से पंगा लिया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और कई राजनेताओं के साथ अभिनेत्री ने जुबानी जंग की है। जिसकी वजह से अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कई केस भी दर्ज किए गए है। कंगना रनौत को बड़ी राहत आज यानी 11 जनवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से मिली है। कंगना रनौत पर राजद्रोह के केस में 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत और रंगोली चंदेल के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्‍टेशन में 124ए (राजद्रोह), 295ए और 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। ये शिकायत कंगना और रंगोली के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में साहिल अशरफ सैय्यद की शिकायत के बाइद दर्ज किया गया है। साहिल अशरफ सैय्यद की शिकायत के बाद बांद्रा कोर्ट ने कंगना और रंगोली के खिलाफ​ शिकायत दर्ज करने केा आदेश दिया था। एफआईआर के अनुसार, कंगना और उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्वीट्स के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और महाराष्ट्र सरकार का नाम बदनाम करने का काम किया है। याचिका में कहा गया है कि, कंगना लगातार बॉलिवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्‍स से लेकर टीवी तक, हर जगह वह इंडस्‍ट्री के खिलाफ बोल रही हैं। पिछले दिनोंं अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट पर कंगना रनौत ने कई लोगों के खिलाफ बोलती हुई नजर आई थी। जिसकी वजह से आज उनके खिलाफ कई केस दर्ज किए गए है। हालांकि इन सभी से अभिनेत्री खुद अकेले ही लड़ रही है। अगर हम बात करें कंगना के काम की तो वो आने वाले दिनों में थलाइवी, धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में काम करने वाली है।

Shahid Kapoor: इस बात से पत्नी मीरा नाराज हैं शाहिद कपूर से, खुद अभिनेता ने किया खुलासा

BB14: बिग बॉस घर से बाहर निकलते ही जैस्मिन भसीन ने रश्मि देसाई को सुनाई खरी खोटी

Fatima Sana Shaikh Birthday: दंगल से पहले बतौर बाल कलाकार इस फिल्म में काम कर चुकी हैं फातिमा