बालीवुड के मशहूर कलाकार सारा अली खान और वरुण धवन की अगली रिलीज होने वाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ है। जिसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी शानदार है जिसमे आपको कॉमेडी और रोमांस का डबल डोज मिलने वाला है। ट्रेलर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म दमदार और एंटरटेंनिंग है। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले वर्चुअल माध्यम के जरिए लॉन्च किया गया है। इस दौरान सारा अली खान ने फिल्म कुली नंबन 1 की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर डेविड धवन ने एक बार वरूण धवन की वजह से उनको डांट लगाई थी। सारा अली खान ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि, वो लोग फिल्म के गाने मैं तो रस्ते जा रहा था कि की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान डेविड धवन के गुस्सा आ गया और वो सारा पर चिल्ला पड़े थे। सारा ने कहा कि वो शॉट के लिए तैयार थी लेकिन उनको कॉस्ट्यूम में कुछ लगाना था और वरूण कॉस्ट्यूस से जुड़ा कुछ काम वैन में कर रहे थे जिससे डेविड धवन उनसे काफी नाराज थे। क्योंकि शूट के लिए देरी हो रही रही थी। इसलिए वो नाराज तो वरूण धवन पर थे लेकिन गुस्सा सारा अली खान पर निकल गया था। खैर अगर हम फिल्म की बात करें तो ये इसी 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में सारा अली खान और वरूण धवन के अलावा, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी पुरानी फिल्म कुली नंबर 1 की तरह ही होने वाली है। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने ही किया है।
Wazid Khan: वाजिद खान की पत्नी ने ससुरालवालों पर लगाया जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का आरोप, सपोर्ट में कंगना रनौत
Malaika Arora: अर्जुन के साथ कोजी नजर आई मलाइका अरोड़ा, तस्वीर हुई वायरल
Besharam Bewaff Song: रिलीज हुआ दिव्या खोसला कुमार और गौतम गुलाटी का ‘बेशरम बेवफ़ा’ गाना, यूट्यूब पर छाया