×

Radhe: सलमान खान की फिल्म राधे 250 करोड़ में बिके राइट्स से परेशान ट्रेंड पंडित, लगा रहे कयास

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर जल्दी रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर आज महज कुछ समय में रिलीज होने वाला है। ऐसे में सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर फैंस का उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी करके अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि आज यानी कि 22 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। ईद के मौके पर राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बात का ऐलान खुद सलमान खान और फिल्म के मेकर्स ने बीते दिनों ही कर दिया था। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को सलमान खान ने महज 250 करोड़ रुपए में मेकर्स ने बेच दिया है। राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के राइट्स को मेकर्स ने 250 में डबल रिलीज के लिए बेचा है। ये अपने आप में एक बड़ी रकम है। लेकिन ट्रेंड एक्सपर्ट का मानना है कि, सलमान खान की फिल्म के लिए इतनी मोटी रकम लेने के बाद भी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने घाटा ही उठाया है। एक्सपर्ट का कहना है कि, राधे फिल्म को मेकर्स ने 250 करोड़ के करीब बेचा है। समझ नहीं आ रहा है कि सलमान खान ने राधे की डबल रिलीज क्यों रखी है। एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि, अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म को डबल रिलीज के लिए ही सिर्फ 250 करोड़ रुपए ही क्यों लिए हैं। बता दें कि इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वहीं मेकर अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं। जिनको इस वक्त पैसों की जरूरत है। वहीं अभिनेता सलमान खान के लिए कहा जा रहा है कि उनके पास ऐसी कोई समस्या नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने फिल्म के राइट्स को ढाई सौ करोड़ रुपए में बेचा है। सलमान खान की फिल्म को लेकर अक्सर ऐसा कहा जाता है कि उनकी फिल्म राधे आसानी से बॉक्स आफिस पर 200 से 300 करोड़ की कमाई कर लेती है। इसके अलावा अभिनेता को प्लेटफार्म पर अलग से पैसे मिलते। लेकिन अब अभिनेता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। इसके पीछे क्या कारण है, इसके बारे में हालांकि अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर हो सकता है कि सलमान खान ये सोच रहे होंगे कि फिल्म के 250 करोड़ रुपए मिल जाते हैं तो ये भी अपने आप में एक घाटे का सौदा नहीं है। क्योंकि इस कोरोना काल में देशभर के सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है। दर्शकों के पास फिल्म देखने का एकमात्र जरिया ओटीटी प्लेटफार्म ही है।