×

OTT : Palang-Tod के नेक्स्ट एपिसोड ‘शोर’ का टीजर हुआ रिलीज

 

ओटीटी आज के वक्त में काफी चर्चित प्लेटफार्म बन गया है।  ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हर किसी के लिए कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।  वही ओटीटी पर एडल्ट कंटेंट को भी काफी पसंद किया जाता रहा है। ओटीटी पर कई सॉफ्ट पोर्न कंटेंट के प्लेटफार्म लोगो को काफी पसद आते रहे है।  वही युवाओ के बिच ये प्लेटफार्म लोगो को काफी पसंद आता है। 

उन्ही एडल्ट प्लेटफार्म में से एक है उल्लू।  उल्लू प्लेटफार्म के चर्चा को लेकर हर कोई उत्साहित नज़र आ रहे है।  इस बिच उल्लू प्लेटफार्म के शो पलंग तोड़ को लेकर काफी चर्चा सामने आ रही है।  इस शो के कई एपिसोड को काफी पसंद करते है।  इसी बिच इस शो का एक और एपिसोड का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।  

इस बार इस नए एपिसोड को काफी कुछ बोल्ड नज़र आ रहा है।  जिसके चलते इस शो का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।  इस ट्रेलर को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है वही 9 हजार से ज्यादा लोगो ने इस ट्रेलर को लाइक किया है।  पलंग तोड़ के इस एपिसोड का बाम शोर है। एक फिर में बोल्डनेस का तड़का लगने वाला है।  

इस एपिसोड को 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा।  इस शो के पिछले एपिसोड को लोगो का काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।  इस एपिसोड को लेकर आप कितने उत्साहित है और आप भी ओटीटी पर एडल्ट कंटेंट देखना पसंद करते है या नहीं  निचे कमेंट कर के जरूर बताए।