×

मिथुन चक्रवर्ती ने सालों पहले कर दिखाया था वो जिसे पाने के लिए आजतक सितारों में लगी है होड़, इस फिल्म से रचा था इतिहास 

 

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क -बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इस वक्त चर्चा में हैं। अब जब दिग्गज एक्टर को इतना बड़ा सम्मान मिल रहा है तो जाहिर सी बात है कि उनके बारे में बातें तो होंगी ही। जी हां, आने वाली 8 तारीख यानी 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मिथुन दा को 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। जैसे ही ये खबर आई सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और फैंस एक्टर को बधाई देने लगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मिथुन दा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही खुद एक्टर ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए खुशी जाहिर की है। इसी बीच आइए जानते हैं मिथुन दा के सिनेमा से जुड़े एक खास किस्से के बारे में...


पहली ही फिल्म के लिए जीता था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में फिल्म 'मृगया' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। इसी साल मिथुन दुलाल गुहा की हिट थ्रिलर फिल्म 'दो अनजाने' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, रेखा और प्रेम चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद मिथुन अपना काम करते रहे और आगे बढ़ते रहे। साल 1982 में मिथुन को 'शौकीन, अशांति, तकदीर का बादशाह और स्वामी दादा' से बड़ी सफलता मिली और फिर वो पल आया जिसने उन्हें सफलता के स्टारडम तक पहुंचा दिया।


फिल्म 'डिस्को डांसर' ने आते ही मचा दिया धमाका
जी हां, मिथुन दा की फिल्म 'डिस्को डांसर' ने आते ही देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धमाका कर दिया। ये फिल्म न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस बल्कि विदेशी बाजारों में भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन दा ही वो शख्स हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को पहली 100 करोड़ी फिल्म दी थी। मिथुन दा की फिल्म ने जैसे ही ये रिकॉर्ड बनाया, भारतीय सिनेमा में इस आंकड़े को पार करने की होड़ लग गई।

मिथुन दा की फिल्म ने रचा इतिहास
आज कई ऐसी फिल्में हैं जो 100 करोड़ या 1000 करोड़ का आंकड़ा बहुत जल्दी पार कर लेती हैं, लेकिन उस समय इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना अपने आप में बड़ी बात थी। आज के समय की बात करें तो जूनियर एनटीआर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही भारत में 98 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया और तीसरे दिन 47 करोड़ रुपये कमाए। कुल मिलाकर इस फिल्म ने महज तीन दिन में 190 करोड़ रुपये कमाए।


आज फिल्में आसानी से 100 करोड़ कमा लेती हैं

इसके साथ ही अगर इससे पहले आई फिल्म 'स्त्री 2' की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 51.8 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि इस फिल्म को 100 करोड़ कमाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन फिल्म ने महज 2 से 3 दिन में ही 100 करोड़ का तमगा हासिल कर लिया। अगर इन दोनों फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो यह साफ है कि आज के समय में किसी भी फिल्म के लिए 100 या 500 या 1000 करोड़ की कमाई करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मिथुन दा ने यह रिकॉर्ड कई साल पहले ही बना लिया था।