Kangana Ranaut के साथ हुए थप्पड़ कांड पर भड़की बहन Rangoli Chandel, पोस्ट शेयर करते हुए दिया मुंहतोड़ जवाब
गॉसिप न्यूज़ डेस्क - चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खुद एक्ट्रेस लगातार इस मुद्दे पर टिप्पणी कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कल अपना वीडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी कि CISF की एक महिला जवान ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा। अब इस थप्पड़ वाली घटना पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी भड़क गई हैं। रंगोली लगातार सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं।
रंगोली ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि खालिस्तानियों की यही औकात है। वो प्लानिंग करते हैं या पीछे से हमला करते हैं। लेकिन कंगना की रीढ़ की हड्डी फौलाद की बनी है, इसलिए वो इस मामले से खुद ही निपट लेंगी। लेकिन इसके बाद पंजाब का क्या होगा? किसान आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था, ये बात फिर साबित हो गई है। रंगोली ने कहा है कि ये एक गंभीर सुरक्षा खतरा है। इतना ही नहीं रंगोली ने इस मामले पर एक और बयान दिया है। रंगोली ने CISF की महिला जवान द्वारा कंगना को थप्पड़ मारने की बताई वजह पर भी प्रतिक्रिया दी है।
CISF की महिला सिपाही को वर्दी में खालिस्तानी बताया
बता दें, कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान बयान दिया था कि महिलाएं 100-100 रुपये लेकर इस आंदोलन में बैठती हैं। वह महिला सिपाही इसलिए नाराज थी क्योंकि उस आंदोलन में उसकी मां भी बैठी थी। वहीं, रंगोली ने इस वजह पर सफाई देते हुए कहा- 'कंगना का यह बयान खालिस्तानियों के लिए था।' साथ ही एक्ट्रेस की बहन ने महिला से पूछा, 'क्या तुम खालिस्तानी हो? लगता है तुम वही हो। भेड़ की खाल में भेड़िया।' इतना ही नहीं, रंगोली ने लिखा- 'वर्दी में खालिस्तानी।'
रिमांड पर लेने की मांग
रंगोली का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, अपनी बहन पर हुए हमले के बाद रंगोली चंदेल ने बड़ी कार्रवाई की मांग की है। रंगोली ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सस्पेंड करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, उसे खालिस्तानियों से मोटी रकम मिली होगी। रंगोली ने मांग की है कि इस महिला को रिमांड पर लेना होगा। अब कंगना और रंगोली लगातार इस मामले पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं।