साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा उस वक्त की ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म ने उस वक्त कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े थे। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अमीषा पटेल और सनी देओल नजर आए थे। फिल्म की कहानी और किरदार को लोगों की तरफ से बेशुमार प्यार मिला था। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के कई ऐसे डायलॉग थे जो आज भी लोगों के बीच मशहूर है। इस फिल्म को रिलीज हुए भले ही काफी समय हो गया लेकिन आज भी जब फिल्म टीवी पर आती है तो लोग इसको बड़े चाव और उत्साह के साथ देखते हैं। ग़दर: एक प्रेम कथा फिल्म ने सफलता के कई झंडे गाड़े थे। अब 20 साल बाद फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा के सीक्वल को लेकर बात की जा रही है। बीते काफी समय से फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा की सीक्वल को लेकर बात की जा रही है। अब इस पर खुद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बात की है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि, उनकी टीम फिल्म के सीक्वल पर काम कर रही है। फिलहाल फिल्म के प्लॉट और स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। खबरें ऐसी भी है कि इस फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर सनी देओल और अमीषा पटेल ही नजर आएंगे। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। यह किरदार उस वक्त काफी ज्यादा सुर्खियों में था। डायरेक्टर ने कहा कि वो अपनी फिल्म का ऐलान सही वक्त आने पर करेंगे। हालांकि अभी फिल्म के बारे में चीजें शुरुआती दौर में हैं हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद जाहिर है कि फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा के चाहने वाले इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे होंगे। अगर हम बात करें अनिल शर्मा की तो उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म अपने 2 का ऐलान किया था। जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो चुकी है और ये इसी साल दिवाली के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Gauhar Khan के खिलाफ BMC ने दर्ज कराई थी FIR, अब अभिनेत्री की आई प्रतिक्रिया
The Big Bull teaser out: अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल का टीजर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर
Oscar 2021: निक जोनस के साथ प्रियंका ने किया ऑस्कर नॉमिनेशंस का ऐलान, बाद में चुराई ऑस्कर ट्रॉफी