छोटे परदे के मशहूर शो दिया और बाती के अभिनेता अनस राशिद के घर पर खुशियां आई है। जी हां आपको बता दें कि अभिनेता अनस राशिद पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। आपको बता दें कि अनस राशिद की पत्नी ने बीते दिन एक बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में दूसरी बार पापा बनने की खुशी अभिनेता अपने फैंस से शेयर करके लिए खुद को रोक नहीं पा रहे थे। उन्होंने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है। अनस राशिद ने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में उनके पिता और बेटा दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। अनस के पिता ने उनके बेटे को अपने हाथों में उठाया हुआ है। इस तस्वीर को आप यहां पर देख सकते है। तस्वीर को शेयर करते हुए अनस राशिद ने कैप्शन में लिखा कि, मेरे पापा ने अपने पोते का घर में स्वागत किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि उनके बेटे का नाम खाबीब अनस राशिद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनस राशिद दूसरी बार पिता बनने है। इससे पहले उनकी एक बेटी भी है। जिसका जन्म 2019 में हुआ था। अपनी बेटी के बारे में अनस राशिद ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। अनस राशिद ने साल 2017 में हिना इकबाल के साथ शादी की थी। इन दोनों की शादी काफी समय तक चर्चा में थी। अब दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता पिता बन गए है। उनकी बेटी का नाम इनायत है। अगर हम बात करें अनस राशिद के काम की तो वो टीवी शो दिया और बाती से सूरज के किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा वो वो कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, ऐसे न करो विदा, जैसे टीवी शो में नजर आ चुके है। हालांकि अब अनस शादी के बाद अपनी शादी शुदा लाइफ में व्यस्त हो गए।
Richa Chadda Birthday: भोली पंजाबन मना रही अपना जन्मदिन, ऐसे हुई थी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री
Salman Khan birthday: सलमान खान के जन्मदिन के लिए उत्साहित फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड का ये हैशटैग
Rajkummar Rao: अगले साल होगा राजकुमार राव का जलवा, अभिनेता ने साइन की एक साथ 3 बड़ी फिल्में