×

Gaalib Trailer: दीपिका चिखलिया की फिल्म गालिब का ट्रेलर रिलीज, अफ़ज़ल गुरु पर आधारित है कहानी

 

कोरोना वायरस और लॉकडाउन में कई फिल्मों का ऐलान किया गया है। वहीं पिछले काफी समय से बंद सिनेमा हॉल को कुछ समय पहले ही खोलने की इजाजत सरकार की तरफ से मिल गई है। जिसकी वजह से अब फिल्म मेकर्स भी धीरे धीरे सिनेमा हॉल की तरफ वापसी कर रहे है। फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों का निमार्ण किया जा रहा है जिसमे गालिब नाम की फिल्म है। जिसका ट्रेलर आज ​कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। फिल्म गालिब की कहानी पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले अफजल गुरू और उसके बेटे गालिब की जिंदगी पर आधारित कहानी है। जिसमे ये दिखाया गया है कि कैसे अफ़ज़ल गुरु गालिब खुद को बचाने का प्रयास करता है। गालिब फिल्म में सबसे ज्यादा आकर्षण का केद्र रमानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री दीपिका चिखलिया है। जो इस ​फिल्म में ​गालिब का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली है। गालिब फिल्म से दीपिका चिखलिया लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही है। गालिब फिल्म में ट्रेलर में दिखाया गया है कि, एक बच्चा जो खुद को बचाने की कोशिश उस वक्त करता है जब क​श्मीर के हालात काफी ज्यादा खराब होते है। लोग उसको भड़काने की लाख कोशिश करते हुए नजर आते है। हालांकि ऐसे में उस लड़के की मां उसको लगातार समझाती और उसके लिए लड़ती है। फिल्म में कश्मीर के हालातों की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। ​दीपिका चिखलिया की फिल्म गालिब इस 11 दिसंबर की तारीख चुनी गई है। फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर दीपिका चिखलिया, निखिल पिटाले नजर आने वाले है। इसका निर्देशन मनोज गिरी ने किया है। धनश्याम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Gaalib Trailer: दीपिका चिखलिया की फिल्म गालिब का ट्रेलर रिलीज, अफ़ज़ल गुरु पर आधारित है कहानी

Dharma Productions: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को भेजा जाएगा नोटिस लगेगा जुर्माना, जाने क्या है पूरा मामला

Shraddha Kapoor: श्रीदेवी से लेकर रेखा तक, श्रद्धा कपूर से पहले ये अभिनेत्रियां निभा चुकी फिल्मों में इच्छाधारी नागिन का किरदार