Casanova FIRST LOOK: टाइगर श्रॉफ के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज
बॉलीवुड के गलियारों में आज कल कुछ भी हो रहा है। लॉक डाउन के दौरान लोगो ने खुद के साथ काफी वक्त बिताया। इस दौरान हर किसी ने अपने अंदर छिपे टेलेंट को खोज चुके हुई । सभी लोग अपने छिपे टेलेंट को खोजने में कामयाब हुई है । इसी कड़ी में बॉलीवुड के कई कलाकार का नाम भी शामिल है । उन्ही में से एक टाइगर श्रॉफ भी अपने टेलेंट को खोजने में कामयाब हुए है।
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपना एक गाना रिलीज किया था । टाइगर के गाने को लोगो का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था । हलाकि टाइगर की आवाज़ में कोई ख़ास जादू नहीं था लेकिन आज के टेक्नोलॉजी के इस वक्त में सभी अपनी आवाज़ को बेहतर कर लेते है । खेर अपने पहले गाने की जबरदस्त कामयाबी के बाद टाइगर अब अपने फैन्स के लिए एक और गाना लेकर आ रहे है।
टाइगर का दूसरा गाना जिसका नाम ‘कैसोनोवा’ है । इस गाने के टीजर को आज रिलीज कर दिया गया है । इस टीजर में टाइगर माइक के सामने खड़े नज़र आ रहे है । वही टाइगर ने अपने एब्स दिखते हुए नज़र आ रहे है । इस टीजर को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा – इस गाने का पहले लुक शेयर करते हुए काफी ज्यादा उत्साहित हूँ ।
उन्होंने आगे लिखा – इस दूसरे गाने को लेकर मुझे काफी उम्मीद है। इस बार भी आपका प्यार और समर्थन बनाए रखना। अब देखना होगा इस गाने को लोगो का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। इस गाने को लेकर आप कितने उत्साहित है निचे कमेंट कर के जरूर बताए।