बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स ने अपनी पांच अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया वैसे ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई। बाकी फिल्मों के मेकर्स और डायरेक्टर अपनी फिल्मों की यश राज फिल्म के साथ क्लैश से घबराए हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यशराज बैनर की 5 बड़ी फिल्मों में से एक पृथ्वीराज भी है। जो इसी साल 5 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। रिलीज डेट सामने आने के बाद अब यह भी साबित हो गया है कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का क्लैश बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी से होने वाली है। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी और अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज बॉक्स आफिस पर एक दूसरे के साथ जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है। पृथ्वीराज फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बीते दिनों ही मेकर्स ने किया है। दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है। अब ऐसे में दो कलाकारों की जबरदस्त भिड़त बॉक्स आफिस पर देखने को मिलेगी। कुछ समय पहले ही खुद अभिनेता शाहिद कपूर ने बताया था कि उनकी फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को दिवाली के मौके पर रखा जाएगा। हालांकि अब तक इसकी फाइनल रिलीज डेट नहीं आई है। तो ऐसे में हो सकता है कि जर्सी के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका सकते हैं या फिर थोड़ा बदलाव कर सकते है। वैसे बता दें कि ज्यादातर मेकर्स अपनी फिल्मों को दिवाली या फिर क्रिसमस के मौके पर रिलीज करना चाहते है। जिससे फिल्मों को दिवाली की छुट्टी का लंबा हॉलीडे मिले। इससे फिल्म की कमाई भी जबरदस्त होती है। जब दो सुपरस्टार्स की फिल्में एक साथ सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो जाहिर है कि दर्शक दो भागों में बट जाएंगे। जिससे फिल्मों की कमाई पर साफ असर देखने को मिलेगा और मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ेगा।
Yash Raj बैनर ने 5 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का किया ऐलान, बॉक्स आफिस पर होगा धमाका
Bigg Boss 14: इन खूबियों की वजह से बिग बॉस ट्रॉफी डिजर्व करते हैं Aly Goni
Yash Dasgupta: TMC सांसद नुसरत जहां के साथ अफेयर में चल रहे अभिनेता यश दासगुप्ता ने थामा BJP का हाथ