बीते दिन यानी रविवार को टीवी के मशहूर विवादित शो बिग बॉस 14 का तीसरा वीकेंड का वार था जिसमे सलमान खान ने सभी फैंस को पहले तो दशहरा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने रविवार के एपिसोड की शुरूआत की। वीकेंड के वार में काफी दिलचस्प था। क्योंकि सलमान खान ने घरवालों को और बिग बॉस के फैंस को एक सरप्राइज दिया है। इस दौरान सलमान खान जैस्मिन भसीन से सवाल पूछते है कि आखिर कार उन्होंने कैप्टैंसी टास्क को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। हालांकि इससे पहले जवाब मिलता बिग बास में नोरा फतेही और गुय रंधावा की एंट्री होती है। नोरा फतेही और गुरू रंधावा की धमाके दार एंट्री होने के बाद सलमान खान अभिनेत्री के लिए कहते हैं कि नोरा फतेही से बिग बॉस 9 में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन वो बॉलीवुड की इंडस्ट्री में अपने काम से एक अच्छी जगह बनाने में सफल रही है। उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहतन की है। इसके बाद सभी प्रतियोगी इन दोनों के साथ मस्ती करते है और फिर बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। जिसमे कविता कौशिक और नैना सिंह शानदार परफॉर्मेंस के साथ घर में एंट्री करते हैं। जी हां इस बार बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में कविता कौशिक और नैना सिंह करती है। एंट्री करते ही नैना सिंह कहती है कि वो इस शो में प्यार की तलाश में आई है। इसके बाद कविता और नैना के बीच एक क्विज होता है जो नैना जीत जाती है। इन दोनों अभिनेत्रियों के बाद शो में शार्दुल पंडित की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस शो में इन तीनों की एंट्री क्या धमाका करती है।
#NehudaVyah: नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला ने लगाए ठमके,सामने आया वीडियो
Veere di wedding Sequel: फिल्म वीरे दी वेडिंग का बनने जा रहा सीक्वल, एक बार फिर धमाल करेगी करीना, सोनम स्वरा और शिखा की चौकड़ी
preetika chauhan: सुशांत मामले में ड्रग्स लेते रंगे हाथों पकड़ी गई टीवी की ये अभिनेत्री, देवों के देव महादेव में किया काम