×

Bigg Boss 14: तो इसलिए बिग बॉस के घर में जान कुमार को भड़काते थे एजाज खान

 

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो फिनाले से ज्यादा दूर अब नहीं है तो ऐसे में बिग बॉस 14 के घर के अंदर प्रतियोगी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है। अब ऐसे में मंगलवार के एपिसोड की शुरूआत फाइनलिसट प्रतियोगियों के डिस्कशन से हुई थी। जिसमे एजाज खान ने एक्स प्रतियोगी शहजाद देओल का नाम लिया। इसक बाद बात काफी आगे बढ़ गई और कुमार सानू के नाम तक पहुंच गई। एजाज खान इसी दौरान बोलते हैं कि आज शहजाद कहां है और मैं कहां हूं। एजाज खान की ये बात बिग बॉस के घर में मौजूद कई सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि ये एजाज खान का फाइनलिस्ट बनने का गुरूर है। इसकी वजह से वो इस तरह से बोल रहे है। हालांकि इस पर निक्की तम्बोली एजाज से पूछत है कि क्या वे जान कुमार सानू को जान बूझकर पोक किया करते थे? तो इसका जवाब देते हुए एजाज खान कहते हैं कि हां वो जान कुमार सानू को जान बूझकर उंगली किया करते थें वे ऐसा सभी के सामने करते थे। एजाज खान के द्वारा ऐसा करने का मकसद उनका सिर्फ ये था कि जान शो में नजर आए। उनको शो में दिखाने के लिए ही एजाज खान जान कुमार सानू को उंगली किया करते थे। हालांकि अगर हम बात जान कुमार सानू की करें तो वो पिछले एपिसोड में ही इस शो से बाहर हो गए थे। उनको दर्शकों की तरफ से सबसे कम वोट मिला था। बिग बॉस से निकलने के बाद जान कुमार सानू ने बिग बॉस और उनके पिता कुमार सानू को लेकर कई खुलासे भी किए थे। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में थे।

Launch Nupur B’Wood Debut: नुपुर सेनन का बॉलीवुड डेब्यू हुआ कंफर्म, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Chiyaan Vikram: इस साउथ अभिनेता को मिली घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Apne 2: क्या अपने 2 फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी