Bigg Boss 14: तो इसलिए बिग बॉस के घर में जान कुमार को भड़काते थे एजाज खान
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो फिनाले से ज्यादा दूर अब नहीं है तो ऐसे में बिग बॉस 14 के घर के अंदर प्रतियोगी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है। अब ऐसे में मंगलवार के एपिसोड की शुरूआत फाइनलिसट प्रतियोगियों के डिस्कशन से हुई थी। जिसमे एजाज खान ने एक्स प्रतियोगी शहजाद देओल का नाम लिया। इसक बाद बात काफी आगे बढ़ गई और कुमार सानू के नाम तक पहुंच गई। एजाज खान इसी दौरान बोलते हैं कि आज शहजाद कहां है और मैं कहां हूं। एजाज खान की ये बात बिग बॉस के घर में मौजूद कई सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है।
Launch Nupur B’Wood Debut: नुपुर सेनन का बॉलीवुड डेब्यू हुआ कंफर्म, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Chiyaan Vikram: इस साउथ अभिनेता को मिली घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Apne 2: क्या अपने 2 फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी