×

Amazon Prime Video: कोर्ट की तरफ से अमेजन प्राइम को फिर मिला झटका, फ़िल्म हटाने का आदेश

 

इसी साल की शुरूआत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर​ पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इस वेब सीरीज की वजह से अमेजन प्राइम वीडियो भी मुश्किलों में फंसता हुआ नजर आ रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो की मुश्किल कम नहीं हो रही है। बल्कि तांडव का विवाद और बढ़ता जा रहा है। जबकि पिछले दिनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक माफीनामा जारी कर माफी मांग ली है। अब इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेत्री साक्षी मलिक की शिकायत के बाद अमेजन प्राइम वीडियो को तेलुगू फिल्म वी को अपने प्लेटफार्म से हटाने का आदेश दिया है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेत्री साक्षी महिलक ने फिल्म में अपनी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने पर उच्च न्यायालय में मान हानिक के लेकर वाद दायर किया है।खबरों के अनुसार एक्ट्रेस साक्षी मलिक ने वेंकटेश्वर क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में मान-हानि का मुकदमा दायर किया था। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी तस्वीर को बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल किया था। अभिनेत्री की ​अधिवक्ता सुवीना बेदी ने कहा कि फ़िल्म में साक्षी की फोटो एक एस्कोर्ट के संदर्भ में इस्तेमाल की गयी थी।वहीं न्यायालय ने इसको अस्वीकार्य, ग़ैरक़ानूनी और पूरी तरह से अवैध बताया है। यही कारण है कि कोर्ट ने अमेजन प्राइम को आदेश दिया है कि वो फिल्म के सीन को हटाए। फिल्म में बदलाव करने के बाद ही अमेज़न फ़िल्म को अपने प्लेटफॉर्म पर डाल सकता है। अगली सुनवाई 8 मार्च को होनी है।

Shreya Ghoshal: जल्द मां बनने वाली हैं ​श्रेया घोषाल, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज

Rubina Dilaik: बिग बॉस 14 से जीती हुई धनराशि को इस जगह इस्तेमाल करना चाहती हैं रूबीना दिलाइक, सुनकर करेंगे तारीफ

Sona Mohapatra: जाह्नवी कपूर के नदियों पार गाने के रीमेक पर भड़की सिंगर सोना मोहपात्रा