×

Chacha Vidhayak Hain Humare 2: इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा वेब सीरीज ‘चाचा विधायक…’ का दूसरा सीजन

 

एक दो सालों में देश में ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज के निर्माण का चलन काफी तेजी से चल गया है। यही कारण है कि हाल ही के सालों में देश में एक के बाद एक कई शानदार वेब सीरीज का निर्माण किया गया है। जिसको ओटीटी प्लेटफार्म के दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते है। इस लिस्ट में मशहूर कॉमेडी वेब सीरीज चाचा विधायक है हमारे भी शामिल है। इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार के रूप में कई कलाकार नजर आए थे। चाचा विधायक है हमारे को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अमेजन प्राइम वीडियो इसका दूसरा सीजन जल्द ही लेकर आने वाला है। चाचा विधायक है हमारे के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है। जो इसी 26 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। चाचा विधायक है हमारे के दूसरे सीजन में सनी हिंदुजा, जाकिर ख़ान, कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अभिमन्यु सिंह, वीनस सिंह, ओनिमा कश्यप और अलका अमीन मुख्य किरदर में नजर आने वाले है। इसका निर्देशन शशांत शाह ने किया है वहीं इसकी कहानी जाकिर खान ने लिखी है। अगर हम इस वेब सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी रॉनी पाठक की जिंदगी पर आधारित है जो दोहरी जिंदगी जीता है। लोगों के लिए वो स्थानीय विधायक का भतीजा है और खुद को एक युवा नेता समझता है। लेकिन वो वास्तव में विधायक का भतीजा नहीं है बस वहां के विधायक से उसका सरनेम मिलता है। हालांकि बाद में रॉनी पाठक का सच सामने आ जाता है इसके बाद वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी खत्म हो जाती है। वहीं दूसरे सीजन की कहानी और भी दिलचस्प होती है। जिसमे आपको लव ट्राइएंगल भी दिखाई देगा। ये सीरीज इसी 26 मार्च को रिलीज होने वाली है।

Chehre trailer Rhea Chakraborty: फिल्म चेहरे में नजर आएंगी रिया चक्रवर्ती, ट्रेलर में दिखी झलक

Ratna Pathak Shah HBD: शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह से रत्ना पाठक ने रचाई है शादी, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

Kiara Advani: सिद्धार्थ के ​साथ रिश्ते पर किआरा आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी, इशारों इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर