आखिर बेइन्तहां प्यार के बाद भी क्यों एक नहीं हो पाए Salman Khan और Aishwarya Rai ? इस शख्स ने बताई असली वजह
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - 90 के दशक में सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'ढाई अक्षर प्रेम के' में साथ काम किया था। 'हम दिल दे चुके सनम' में दोनों स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे। ऐश्वर्या ने 'हम तुम्हारे हैं सनम' में कैमियो किया था जबकि सलमान ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' में कैमियो किया था। भले ही इस जोड़ी ने ज्यादा फिल्मों में साथ काम नहीं किया लेकिन जब भी ये पर्दे पर साथ नजर आए लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया। फिल्मों और केमिस्ट्री के साथ-साथ ये अपनी डेटिंग और ब्रेकअप को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। दोनों का ब्रेकअप और अफेयर जगजाहिर है। ऐसे में एक बार राइटर और जर्नलिस्ट हनीफ जाफरी ने बताया कि आखिर एक्स कपल की शादी क्यों नहीं हो पाई।
हनीफ जाफरी के इंटरव्यू की एक छोटी क्लिप शेयर की है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'अगर सलमान खान और ऐश्वर्या की बात करें तो दोनों इस प्यार में सीरियस थे लेकिन दोनों चाहते थे कि यह (शादी) हो जाए। लेकिन, सलमान खान पर दूसरी हीरोइनों का लेबल लगा हुआ था। सोमी अली, संगीता बिजलानी उनकी गर्लफ्रेंड थीं। यह देखकर ऐश्वर्या राय के माता-पिता सलमान खान से इतने खुश नहीं थे। उन्हें लगा कि शायद वह उनकी बेटी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। और दूसरी बात यह हुई कि सलमान खान चाहते थे कि शादी जल्दी हो जाए। अब ऐश्वर्या राय उस समय उस स्टेज पर थीं कि वह इतनी जल्दी शादी करके घर बसाना नहीं चाहती थीं। ऐसे में उनके बीच थोड़ी अनबन भी हो गई थी।'
हनीफ जाफरी ने सुनाई सलमान खान की बदतमीजी की कहानी
इसके साथ ही हनीफ जाफरी ने इसी बातचीत में सलमान खान की बदतमीजी से जुड़ा किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, 'एक दिन वह रात में उनकी बिल्डिंग में गए और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया और ड्रामा किया। इसकी वजह से उनके पड़ोसियों ने भी सलमान के खिलाफ इंटरव्यू दिए और यह अखबारों में आया, तो इन बातों से ऐश्वर्या को काफी ठेस पहुंची। उस समय उन्हें लगा कि ये उनके लिए ठीक नहीं होगा और वो खुद ही इससे पीछे हट गईं।'
1999 में परवान चढ़ा ऐश्वर्या राय-सलमान खान का प्यार
गौरतलब है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय साल 1999 में एक दूसरे के करीब आए थे। दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में पहली बार साथ काम किया था। इसी फिल्म के सेट पर इनका प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। 'भाईजान' के अपमानजनक व्यवहार के चलते साल 2002 में इनका रिश्ता खत्म हो गया और सलमान से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। ऐश्वर्या से पहले एक्टर सोमी अली और संगीता बिजलानी जैसी अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं। लेकिन, इनमें से किसी के साथ भी उनका रिश्ता नहीं चला और आज वो कुंवारे की जिंदगी जी रहे हैं।