Shahid Kapoor की फिल्म Jersey का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई खुशखबरी
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनका वर्क शेड्यूल इन दिनों काफी ज्यादा व्यस्त हैं, अब इसी बीच अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे इसके लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बता दे कि शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।
बीते दिनों ही जर्सी के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा किया है। फिल्म जर्सी का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। महज कुछ समय पहले फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म जर्सी का नया पोस्टर जारी करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया है।
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)
अगर हम बात करें फिल्म जर्सी की तो ये साउथ की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसका निर्देशन गौतम ने किया है, जिन्होंने साउथ की फिल्म जर्सी का निर्देशन भी किया है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री और ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा होने के बाद शाहिद कपूर के चाहने वाले फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। ये फिल्म इसी साल 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। शाहिद कपूर की पिछली रिलीज फिल्म कबीर सिंह थी जिसने बॉक्स आफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।