Zarina Wahab Birthday Special : देवआनंद से इश्क करके बॉलीवुड में आई थी ज़रीना, उथल-पुथल भरी रही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - 17 जुलाई 1959 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में जन्मीं जरीना वहाब आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। दरअसल, अपने सांवले रंग की वजह से जरीना को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। बर्थडे स्पेशल में हम आपको जरीना की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।
ऐसे शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर
बता दें कि करियर शुरू करने से पहले जरीना ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया था। लोग उनकी एक्टिंग की मिसाल देते थे, लेकिन पहला मौका पाने के लिए जरीना को काफी संघर्ष करना पड़ा था। शुरुआत में उन्हें फिल्म गुड्डी में कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में यह रोल जया बच्चन को दे दिया गया। जरीना को पहला मौका देव आनंद की फिल्म इश्क इश्क इश्क से मिला, जिसमें उन्होंने जीनत अमान की बहन का रोल निभाया था।
इन फिल्मों में दिखाया दम
आपको बता दें कि फिल्म इश्क इश्क इश्क बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जरीना की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। हालांकि जरीना वहाब को सिनेमा की दुनिया में असली पहचान फिल्म 'चितचोर' से मिली थी। राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में जरीना के काम को खूब सराहा गया था। इसके अलावा उन्होंने 'घरौंदा', 'अनपढ़', 'सावन को आने दो', 'नैया', 'सितारा' और 'तड़प' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही
आपको बता दें कि जरीना वहाब की निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही। उन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली को अपना जीवनसाथी बनाया है और वह सूरज पंचोली की मां हैं। जरीना के पति और बेटे दोनों का नाम कई विवादों में रहा है, जिसकी वजह से उनके नाम की चर्चा होने लगती है। जब कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए थे, तब जरीना ने अपने पति का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तभी से तैयार थी जब मैंने अपने से छोटे लड़के से शादी की थी।