×

'बहुत जल्द...'The Great Indian Kapil Show में परिणीति ने दिया ‘गुड न्यूज’ का हिंट, क्या मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस?

 

कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का वो एपिसोड स्ट्रीम हो गया है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। इस एपिसोड में राजनेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हिस्सा लिया, जिसमें दोनों ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। साथ ही कपिल शर्मा ने उनसे उनकी लव लाइफ, प्रोफेशनल करियर को लेकर भी कई सवाल पूछे। इसके अलावा, बातों-बातों में राघव चड्ढा ने शो में फैमिली प्लानिंग को लेकर भी हिंट दिया, जिसे सुनने के बाद अब उनके फैंस काफी खुश हैं और अभिनेत्री ये सुनकर हैरान रह गईं।

क्या परिणीति चोपड़ा माँ बनने वाली हैं?

कपिल शर्मा के शो में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात राघव से लंदन में हुई थी। इसके बाद वह सबसे पहले उनके होटल गईं और लैपटॉप निकालकर गूगल पर सर्च किया कि उनकी हाइट कितनी है। इसके बाद बातों को आगे बढ़ाते हुए कपिल ने कपल के साथ अपनी शादी का किस्सा शेयर किया। कॉमेडियन-एक्टर ने बताया कि जैसे ही उनकी और गिन्नी की शादी हुई, उनकी माँ दादी मोड ऑन हो गईं।

कपिल की माँ गिन्नी जैसे ही पहुँचीं, उन्होंने पोते-पोतियों के बारे में बात शुरू कर दी। इसके बाद कॉमेडियन ने परिणीति-राघव से पूछा कि क्या उन पर भी ऐसा कोई दबाव है। इसके जवाब में राजनेता राघव चड्ढा कहते हैं कि हम देंगे, हम देंगे, हम जल्द ही खुशखबरी देंगे। उनकी यह बात सुनकर परिणीति हैरान रह गईं और उन्हें हैरानी भरी निगाहों से देखने लगीं।

राघव सुबह उठते ही अपनी पत्नी से कहते हैं ये बात

इससे पहले शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि राघव अपनी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से एक लाइन कहलवाते हैं। इस बारे में बात करते हुए राघव ने कहा कि वह (परिणीति) जो भी कहती हैं, उसका उल्टा होता है। उन्होंने कहा था कि वह जीवन में कभी किसी नेता से शादी नहीं करेंगी और उन्होंने एक नेता से शादी कर ली। अब मैं उनसे कहता हूँ कि सुबह उठते ही कहना, राघव कभी देश का पीएम नहीं बनेगा।