×

आपने कभी नहीं सुनी होगी गब्बर सिंह की ये अनोखी लव स्टोरी, बीवी-बच्चों के होते हुए इस लड़की पर हो गए थे फिदा

 

बॉलीवुड में कई एक्टर्स द्वारा निभाए गए कुछ किरदार आज भी इतने यादगार हैं कि सबके जुबान पर चढ़े हुए हैं। ऐसा ही एक किरदार था फिल्म शोले में गब्बर का किरदार। एक्टर अमजद खान ने जिस अंदाज में इस किरदार को निभाया था, उसकी तुलना भी नहीं की जा सकती और ना ही कोई और एक्अर उसे उस तरह से निभा सकता था। आज अभिनेता अमजद खान की पुण्यतिथि है। अमजद खान ने अपने पूरे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें: ऑटो में सेमी न्यूड हालत में स्पॉट किए गए रनबीर और कटरीना, आखिर क्या है मामला

कहा जाता था कि अमजद बहुत ही सीधे और सच्चे इंसान थे और उनमें कोई भी छल कपट नहीं था। वो इतने लोकप्रिय हुए कि दो बार उन्हें सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। उन्हें अपने द्वारा निभाए गए गब्बर के किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली थी, वहीं फिल्म द ग्रेट गैम्बलर के दौरान उन्होने बहुत बुरा वक्त भी देखा। दरअसल फिल्म द ग्रेट गैम्बलर की शूटिंग के दौरान गोवा से मुंबई आते समय एक कार दुर्घटना में उनके शरीर की हड्डियां टूट गई।

amjad khan

ये भी पढ़ें: जवाहरलाल नेहरू और लेडी माउंटबेटन के बीच था कुछ खास रिश्ता, इस फिल्म में नजर आएंगी अंदर की बातें

उस हादसे में उनकी जान तो बच गई, लेकिन दवाइयों का उन पर ऐसा असर हुआ कि उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद वो कैमरे के लैंस में मिस फिट होने लगे और उन्हें काम भी कम मिलने लगा। गब्बर सिंह के बाद उन्होंने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘दादा’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया था। उन्हें कई बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है।

amjad khaan

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने अपने पैरों पर ऐसी मारी कुल्हाड़ी !

बहुत कम लोग जानते हैं कि अमजद खान एक्ट्रेस कल्पना अय्यर को बहुत प्यार करते थे। बता दें कि कल्पना अय्यर वो ही अभिनेत्री है जो ज्यादातर फिल्मों में नायिकाओं पर जुल्म ढाने के लिए जानी जाती थीं। कल्पना कई फिल्मों में आइटम नम्बर करती भी नजर आती हैं। वैसे कल्पना और अमजद दोनों ही फिल्मों में लीड रोल में तो चल ना सके, लेकिन दोनों को ही नेगेटिव किरदारों के लिए काफी प्रशंसा मिली थी।

ये भी पढ़ें: लोगों के टॉर्चर करने वाली ढिन्चैक पूजा का दीवाना बना फिर रहा है ये पॉपुलर सिंगर

kalpana aiyyar

अमजद और कल्पना की पहली मुलाकात एक स्टूडियो में हुई थी, जहां दोनों अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, और फिर इनकी जान पहचान धीरे धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदली। कल्पना जानती थीं कि अमजद शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। अमजद और कल्पना शादी कर भी लेते, लेकिन इससे अमजद के परिवार में तूफान आ जाता और कल्पना ये नहीं चाहती थीं।

ये भी पढ़ें: पब्लिकली ये क्या हरकतें कर रहे थे राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

kalpana

जब अमजद का इंतकाल हुआ, तो कल्पना सबके मना करने के बाद भी अमजद को आखिरी विदा देने उनके घर गईं। डिम्पल कपाड़िया और राखी अभिनीत फिल्म रुदाली अमजद खान की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होने एक ऐसे ठाकुर की भूमिका निभाई थी जिसकी मौत पर रोने वाला कोई नहीं था और वो अपनी मौत के बाद रोने के लिए रूदालियों को पैसे देता है। लेकिन जब सच में अमजद की मौत हुई तो पूरी दुनिया रोई थी।

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा