×

Tandav Controversy: तांडव पर मचा घमासान, मुंबई के बाद यूपी लखनऊ में मेकर्स और अमेजन के हेड के खिलाफ दर्ज केस

 

कुछ दिनों पहले ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है। वेब सीरीज तांडव की रिलीज के बाद से कोई ना कोई बवाल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले रिलीज तांडव के एक सीन को लेकर लोगों का गुस्सा दिखाया जा रहा है। जिसमे कुछ लोगों का कहना है कि इस सीन से हिंदू देव भगवान शिव का अपमान किया गया है। जिसकी वजह से अब इसके खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के अभियान तक चला है। वेब सीरीज तांडव के मेकर्स के खिलाफ केस तक दर्ज कराया गया है। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आई है। जिसमे लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली वेब सीरीज तांडव के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हजरतगंज थाने में जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है, उस लिस्ट में अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड (ऑरिजनल कंटेंट) अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और बाकियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा और भी कई लोगों के खिलाफ अलग अलग जगह केस दर्ज किया गया है। कुछ समय पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर #BanTandavNow को लेकर कई पोस्ट किए थे। जिसमे सीरीज को लेकर उनका विरोध साफ दिखाई दे रहा था।

Naseeruddin Shah: लव जिहाद को लेकर पहली बार नसीरूद्दीन शाह ने खोली जुबान, यूपी सरकार के फैसले पर गुस्से में अभिनेता

Tandav: विवादों में फंसी वेब सीरीज ‘तांडव’ के मेकर्स को हाई कोर्ट के वकील ने भेजा लीगल नोटिस

Vijay Sethupathi: इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे अभिनेता विजय सेतुपति