×

Sharat Saxena Birthday : नायक नहीं खलनायक बनकर फेमस हुए शरत, जबरदस्त बॉडी बनी जी का जंजाल 

 

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड फिल्म में हीरो जितना ही विलेन भी अहम होता है क्योंकि अगर विलेन खतरनाक न हो तो हीरो की जीत उतनी मजेदार नहीं होती। किसी भी फिल्म में हीरो को टक्कर देने के लिए विलेन का होना बेहद जरूरी होता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर विलेन का किरदार निभाने वाले शरत सक्सेना का आज जन्मदिन है। तो चलिए इस खास दिन पर जानते हैं एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। शरत सक्सेना आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म 17 अगस्त 1950 को मध्य प्रदेश के सतना में हुआ था। शरत सक्सेना ने विलेन का किरदार निभाकर लोगों को खूब डराया है और अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया भी है।


अपने लंबे फिल्मी करियर में एक्टर पर्दे पर हीरो से मात खाते रहे हैं लेकिन फिर भी आज वो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जो दूसरे स्टार्स के लिए सपना होता है। एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1974 में डायरेक्टर नरेंद्र बेदी की अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बेनाम' से की थी। शरत ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक्टर को असली पहचान मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'बॉक्सर' से मिली थी। इस फिल्म में शरत की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था।


एक्टर के करियर की बात करें तो शरत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग को अपनी किस्मत बना लिया। वह एक्टिंग के लिए मुंबई आए थे, लेकिन यहां आकर उन्हें एहसास हुआ कि फिल्मों में काम मिलना इतना आसान नहीं है। इसके बाद उन्होंने कैमरा थाम लिया। एक दिन वह धर्मेंद्र जी के भाई वीरेंद्र की फोटो खींचने गए। वहां उन्होंने मुझसे पूछा, क्या तुम भी एक्टर बनना चाहते हो? मैंने कहा- हां, मेरा इरादा है। फिर उन्होंने फोटो मांगे और उन्हें लेकर घूमते रहे। स्टूडियो में जाकर दिखाते थे। फिर उन्हें रमेश बहल से काम मिला, जिसके बाद उन्हें काला पत्थर में धन्ना का रोल मिला।


एक इंटरव्यू में शरत ने यह भी खुलासा किया था कि बॉडी बनाना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया था। शरत ने कहा, 'उस जमाने में अगर कोई व्यक्ति कसरत करता या शरीर बनाता और पहलवान जैसा दिखता तो उसे मजदूर वर्ग का माना जाता था। वह न तो अभिनेता बन सकता था, न लेखक, न ही कुछ और। इसलिए निर्माताओं को हममें अभिनेता नहीं, बल्कि लड़ाकू या जूनियर कलाकार दिखते थे।'