खुद अपनी ही फिल्म Jawan के कोरियोग्राफर बने Shahrukh Khan, खुद डिसाइड किए 'बेकरार' गाने के स्टेप्स
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 'पठान' के बाद साल 2023 में अपनी दो फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म 'पठान' के बाद शाहरुख खान 'जवान' और 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाले हैं। अभी कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ये फिल्म चर्चा में है. प्रीव्यू के एक-एक सीन की खूब चर्चा हो रही है। इससे पहले शाहरुख खान के टकले वाले लुक की भी खूब चर्चा हुई थी।
इसके बाद लास्ट प्रीव्यू में किए गए शाहरुख खान के डांस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच अब इसे लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमें इस गाने के कोरियोग्राफर के बारे में बताया गया है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'जवान' एक बार फिर अपने प्रीव्यू को लेकर चर्चा में आ गई है। इसकी वजह 'जवां' के प्रीव्यू में शाहरुख खान द्वारा किया गया डांस है। जिसे लेकर खूब बातें हो रही हैं।
अब इसे लेकर नई खबर आ रही है. जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेकरार करके हमें' गाने के डांस स्टेप्स को खुद शाहरुख खान ने कोरियोग्राफ किया है. जानकारी के लिए बता दें कि 'जवां' के आखिरी प्रीव्यू में एक सीन है, जिसमें शाहरुख खान मेट्रो में 'बेकरार करके हमने' गाने पर डांस करते नजर आ रहे थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया.