Rehana Sultan Birthday : बोल्ड किरदार निभाकर रातोंरात मशहूर हुई रेहाना ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड, वजह जन हिल जाएगा दिमाग
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - रेहाना सुल्तान 1970 के दशक की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से खूब सुर्खियां बटोरीं। 1970 में आई फिल्म 'चेतना' में उन्होंने एक कम उम्र की सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया था। बाबू राम इशारा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों को चौंका दिया था। बाद में एक्ट्रेस ने इसी फिल्म के डायरेक्टर से शादी कर ली थी। एक्ट्रेस की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प पहलू।
साल 1970 में शुरू किया था फिल्मी करियर
रेहाना सुल्तान का जन्म 19 नवंबर 1950 को इलाहाबाद में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने साल 1967 में FTII में एक्टिंग की पढ़ाई शुरू की। उन्होंने साल 1967 में विश्वनाथ अयंगर की डिप्लोमा फिल्म 'शादी की पहली सालगिरह' में एक बोल्ड रोल निभाकर एक्टिंग की शुरुआत की। साल 1970 में उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म चेतना से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और कुछ ही समय में काफी मशहूर हो गईं।
मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
अपनी पहली फिल्म चेतना के अलावा एक्ट्रेस उसी साल रिलीज हुई फिल्म दस्तक में भी नजर आईं। दस्तक की शूटिंग के साथ ही चेतना की शूटिंग भी महज 28 दिनों में पूरी हो गई थी। दस्तक के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। दोनों ही फिल्मों में उन्होंने बेहद बोल्ड किरदार निभाए थे। इसके बाद उनके पास ऐसे रोल की बाढ़ सी आ गई। फिल्मों में अपनी इमेज के बारे में रेहाना ने बीबीसी से कहा था- 'उस वक्त मैं फिल्मों में सिर्फ टाइपकास्ट एक्ट्रेस बनकर रह गई थी। दर्शकों को लगता था कि मैं कामुकता का दूसरा नाम हूं। यहां तक कि डायरेक्टर भी मुझे बाथटब में या बारिश में भीगने वाले रोल ही देते थे। इन सबसे मैं चिढ़ने लगी थी।'
एक जैसे रोल की वजह से करियर पर लगा ब्रेक
शुरुआती दिनों में रेहाना सुल्तान ने जिन बोल्ड रोल से लोकप्रियता हासिल की, उन्हीं रोल की वजह से वह गुमनामी में भी खोने लगीं। एक्ट्रेस को लगातार एक ही तरह के रोल मिलने लगे। इन सभी किरदारों में बोल्डनेस के नाम पर अश्लीलता परोसने की कोशिश होती थी, जिसकी वजह से वह ज्यादातर स्क्रिप्ट को मना कर देती थीं। धीरे-धीरे वह पर्दे से गायब होने लगीं। इसी बीच उन्होंने अपनी पहली फिल्म के निर्देशक बाबू राम इशारा से शादी कर ली। शादी के बाद एक्ट्रेस धीरे-धीरे पर्दे से पूरी तरह गायब हो गईं।
आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा
रेहाना के पति बीआर इशारा साल 2012 में इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। आखिरी दिनों में इशारा ने फिल्में बनाना भी बंद कर दिया था। इसके बाद रेहाना सुल्तान की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई, तब उन्हें सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ने आर्थिक मदद दी थी। रेहाना सुल्तान अब फिल्मी दुनिया से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। इसी साल उनकी हार्ट सर्जरी हुई है। बीच में खबर आई थी कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है, जिसके बाद फिल्म और टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियों जैसे रोहित शेट्टी, जावेद अख्तर, अशोक पंडित आदि ने उनकी मदद भी की थी।