×

Raj Babbar: नादिरा से शादी के बाद स्मिता के प्यार में पागल थे राज बब्बर

 

राज बब्बर बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने ना सिर्फ अभिनय में बल्कि राजनीति में भी अच्छा नाम कमाया है। राज बब्बर अपने समय के सबसे हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में आते थे यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग लड़कियों के बीच काफी ज्यादा था। राज बब्बर ने 38 साल के करियर में बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ साथ राज बब्बर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में थे। आज हम आपको राज बब्बर की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे है। राज बब्बर ने अपने संघर्ष के दिनों में ही नादिरा बब्बर के साथ शादी की थी। इन दोनों की शादी साल 1975 में हुई थी। नादिरा राज बब्बर की एनएसडी में सीनियर थी। इन दोनों को एक साथ नाटक में काम करने के मौका मिला और यही से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई। दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। नादिरा से शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम जूही बब्बर है। इसके बाद राज बब्बर की जिम्मेदारी बढ़ी और अभिनेता काम की तलाश में जुट गए। इसके बाद राज बब्बर ने अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया और मुंबई चले आए। यहां पर आकर उनका करियर चल पड़ा और फिर उन्होंने अपने परिवार को मुंबई बुला लिया। राज बब्बर की अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ पहली बार मुलाकार फिल्म भीगी पलके के दौरान हुई थी। इस फिल्म में दोनों कलाकारों ने अहम रोल निभाया थी। फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। इसके बाद राज बब्बर और स्मिता पाटिल की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी थी। राज और स्मिता की प्रेम कहानी ने नादिरा को तोड़कर रख दिया था। उनको इस बात का यकीन नहीं था कि राज ऐसा कर सकते है। नादिरा ने एक बातचीत में कहा था कि वो राज के मुंह से उनकी दूसरी प्रेम कहानी के बारे में जानकर हैरान हो गई थी। लेकिन उस वक्त उन्होंने मजबूती से काम किया क्योंकि उनके दो बच्चे थे। इसके बाद नादिरा अपने बच्चों के साथ व्यस्त हो गई लेकिन इस दौरान उन्होंने राज से तलाक नहीं किया। वहीं राज ने नादिरा से अलग होने के बाद स्मिता पाटिल से शादी करने की सोची। लेकिन इस शादी के लिए स्मिता के परिवारवाले तैयार नहीं थे जबकि राज तैयार थे।अभिनेत्री के परिवार का कहना था कि वो अपनी बेटी को किसी भी शादीशुदा मर्द के हाथ में नहीं दे सकते है। हालांकि स्मिता राज से प्यार करती थी इसलिए उन्होंने घरवालों की मर्जी के बिना ही राज से शादी कर ली। वो अपनी जिंदगी के फैसले खुद ही लिया करती थी। इसके बाद स्मिता ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम प्रतीक बब्बर है। डिलिवरी के दौरान स्मिता को काफी परेशानी हुई जिसकी वजह से वो बीमार रहने लगी और महज 31 साल की उम्र में स्मिता पाटिल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पत्नी स्मिता के निधन के बाद से राज बब्बर टूट चुके थे। इसके बाद राज को फिर नादिरा का ही सहारा मिला। वहीं प्रतीक को उनके नाना नानी ने पाला था।

rajbabbar son pratik babbar

Sajid Khan: जिया खान से पहले इन महिलाओं ने साजिद खान पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

Controversal Web Series: तांडव से पहले इन वेब सीरीज पर हो चुका है बवाल

शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, जानकर होगी डायरेक्टर से नफरत