फिल्मों के नहीं मोहताज है Nagarjuna! होटल और रियल एस्टेट बिज़नेस से छापते है अरबों रूपए, Networth सुनकर उड़ जाएंगे होश
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक नागार्जुन का 29 अगस्त को 65वां जन्मदिन है। हाल ही में वे अपने बेटे और एक्टर नागा चैतन्य की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई को लेकर चर्चा में थे। उस समय एक्टर की नेटवर्थ को लेकर भी चर्चा थी कि उसमें कितनी बढ़ोतरी हुई है या कितनी कमी आई है। लेकिन आपको बता दें कि नागार्जुन की नेटवर्थ 3 हजार करोड़ से ज्यादा है और कई अरब की प्रॉपर्टी और बिजनेस है। नागार्जुन के बर्थडे पर हम आपको बता रहे हैं कि फिल्मों के अलावा एक्टर कहां से अरबों कमाते हैं, उनके क्या-क्या बिजनेस हैं और वे किस तरह की आलीशान जिंदगी जीते हैं। PICS: BCCL और Instagram नागार्जुन अक्किनेनी
पिता की तरह सुपरस्टार बेटा
नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव भी फिल्म स्टार रहे हैं। पिता की तरह ही नागार्जुन की भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साउथ के अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी खूब काम किया है। नागार्जुन अक्किनेनी को आज भी उनके फैंस फिल्म 'जख्म' के लिए याद करते हैं। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। दो नेशनल अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड जीत चुके नागार्जुन ने साल 1967 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया और फिर 1986 में बतौर हीरो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। नागार्जुन ने साल 1990 में बॉलीवुड में एंट्री की। अपने 57 साल के करियर में नागार्जुन ने अरबों की संपत्ति जोड़ी और खूब पैसा कमाया।
नागार्जुन की नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपये, स्टूडियो और रियल एस्टेट का कारोबार
नागार्जुन की नेटवर्थ करीब 3100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 800 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। उनका अपना स्टूडियो है। वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और कई हिट फिल्में बनाकर खूब पैसा कमाते हैं। उनके स्टूडियो का नाम अन्नपूर्णा है, जो 7 एकड़ में फैला हुआ है। हैदराबाद के जुबली हिल्स में नागार्जुन के पास करीब 40 करोड़ रुपये का बंगला है। इसके अलावा वे हैदराबाद के अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया के चेयरमैन भी हैं। वे एनएनएन रियलिटी एंटरप्राइजेज के संस्थापक भागीदार भी हैं।
इन स्पोर्ट्स बिजनेस से होती है मोटी कमाई
अक्किनेनी इंडियन बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स टीम के मालिक हैं। इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ माही रेसिंग टीम इंडिया में भी निवेश किया है। वे मोटरस्पोर्ट्स आउटफिट बनाने के बिजनेस से भी जुड़े हैं।
होटल, रेस्टोरेंट और बार समेत इन जगहों से होती है मोटी कमाई
नागार्जुन के कई रेस्टोरेंट भी हैं, जिनमें एन-ग्रिल और एन एशियन जैसे नाम शामिल हैं। वे देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में से एक एन कन्वेंशन सेंटर के भी मालिक हैं। इसके अलावा हैदराबाद में उनका एक बार भी है। नागार्जुन ने दुबई की कई रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया है। वे एमएए टीवी के भी मालिक हैं, जिसके जरिए वे एड्स और एचआईवी से जुड़े जागरूकता अभियान चलाते हैं और काफी सामाजिक काम करते हैं।
नागार्जुन आलीशान जिंदगी जीते हैं
नागार्जुन के घर की बात करें तो उनके पास एक शानदार आलीशान घर है। हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक्टर के पास 4,000 वर्ग फीट की बड़ी प्रॉपर्टी है। वहीं, उनके बंगले की कीमत 45 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आलीशान घर के अलावा नागार्जुन के पास कारों का भी शानदार कलेक्शन है। उनके कार कलेक्शन में 1.5 करोड़ रुपये की BMW 7-सीरीज, 90 लाख की ऑडी A7 और 1.75 करोड़ रुपये की BMW M6 शामिल हैं। इनके अलावा उनके पास 2 करोड़ रुपये की Porsche Cayenne भी है। नागार्जुन के पास आज सुख-सुविधा की हर चीज मौजूद है। उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।