×

Manoj Joshi Birthday Special : 'कचरा सेठ' बनकर मनोज जोशी ने लोगों पर चलाया अपना जादू, आज भी फेमस है ये डायलॉग

 

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - 150 रुपए' बॉलीवुड की सबसे मनोरंजक कॉमेडी फिल्म 'फिर हेरा फेरी' का यह डायलॉग सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहली छवि फिल्म के किरदार 'कचरा सेठ' की आती है। यही वो फिल्म थी जिसने अभिनेता मनोज जोशी और उनके किरदार को पर्दे पर हमेशा के लिए अमर कर दिया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य...


100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
फिर हेरा फेरी, चुप चुप के, हंगामा, खट्टा मीठा जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले मनोज ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि कई टीवी शो और थिएटर में भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाया। एक्टर को उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।


इन फिल्मों में आए नजर
मनोज ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी और गुजराती थिएटर से की थी। थिएटर में धूम मचाने के बाद एक्टर ने 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म में वह आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'चांदनी बार', 'अब के बरस', 'देवदास' समेत कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली।


नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित
मनोज उस दौर से भी गुजरे हैं जब कोई भी फिल्म मेकर उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करना चाहता था, लेकिन एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया और मनोज को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पद्मश्री और नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। एक्टर को पहचान 'फिर हेरा फेरी' में 'कचरा सेठ' के किरदार से मिली।