Mahesh Thakur Birthday : TV से लेकर फिल्मों अपना जादू चला चुके है महेश ठाकुर, PM मोदी के किरदार से जमकर लूटी वाहवाही
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक काम कर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले एक्टर महेश ठाकुर को तो लगभग सभी जानते हैं। वह मनोरंजन जगत के जाने-माने भारतीय एक्टर हैं, जिन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में ही सफल अभिनय किया है। सूरज बड़जात्या की मशहूर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले महेश ठाकुर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर की जिंदगी के इस खास दिन पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। माया नगरी में अपने काम से नाम कमाने वाले महेश ठाकुर का जन्म 1 अक्टूबर 1969 को मुंबई में हुआ था।
उनका झुकाव पहले से ही एक्टिंग की ओर था, इसलिए मुंबई से अपनी प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद महेश ठाकुर ने सिनेमा की दुनिया की ओर रुख किया। महेश ने साल 1999 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। एक्टर का बॉलीवुड डेब्यू काफी धमाकेदार रहा था क्योंकि राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में वह आनंद बाबू के किरदार में नजर आए थे। महेश उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म में मोहनीश बहल, सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद महेश ठाकुर ने छोटे पर्दे की ओर रुख किया।
वह अपने हुनर के दम पर दोनों ही इंडस्ट्री में नाम कमाने में सफल रहे हैं। टीवी पर उन्होंने साल 1994 से 2000 तक प्रसारित होने वाले सीरियल 'तू तू मैं मैं' में काम किया। इसके बाद वह लगातार सीरियल में काम करते रहे। कभी हॉरर तो कभी कॉमेडी, महेश ने हर जॉनर में हाथ आजमाया है। साल 2003 में छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'शरारत' से महेश ठाकुर को घर-घर में पहचान मिली। यह एक जादुई सीरियल था, जिसमें महेश ठाकुर ने जिया के पिता का किरदार निभाया था। छोटे पर्दे पर सक्रिय महेश स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इश्कबाज' में भी अभिनय करते नजर आए थे। इसमें उन्होंने तेज सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाया था।
महेश ठाकुर ने 'हम साथ साथ हैं', 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'आकाश वाणी', 'आशिकी 2', 'सत्या 2' से लेकर सलमान खान की फिल्म 'जय हो' तक में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। फिल्मों के साथ टीवी पर काम करने के बाद महेश यहीं नहीं रुके, एक्टर ने आज के दौर की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में भी काम किया है। महेश ने अपने करियर की शुरुआत ओटीटी पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को दर्शाती वेब सीरीज 'जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' से की थी। यह सीरीज पीएम के जीवन के अनसुने पहलुओं को दर्शकों के सामने लाती है। इसमें मोदी के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में महेश ठाकुर ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। आपको बता दें, महेश ठाकुर ने अपने अब तक के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों और 28 से ज्यादा सीरियल में काम किया है।