Happy Birthday Vrajesh Hirjee : कमाल के कॉमेडी एक्टर के साथ लेखक भी है 'गोलमाल' के पांडुरंग, इन TV शोज में भी आ चुके है नजर
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - व्रजेश हिरजी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। वह अपनी कॉमेडी की वजह से दर्शकों के बीच मशहूर हुए। उन्होंने 'कहो ना...प्यार है', 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। वह आज 16 जून को अपना 53वां जन्मदिन (Vrajesh Hirjee Birthday) मना रहे हैं। आइए जानते हैं व्रजेश की जिंदगी से जुड़ी खास बातें। व्रजेश का जन्म लंदन में हुआ और उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में स्टेज आर्टिस्ट के तौर पर की थी। दर्शकों ने उन्हें 'रहना है तेरे दिल में', 'ये है मुंबई मेरी जान', 'कृष्णा कॉटेज', 'हे बेबी' और 'कृष 3' जैसी फिल्मों में देखा है। लोग उन्हें 'गोलमाल' में पांडुरंग की भूमिका निभाने के लिए याद करते हैं।
स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर कर चुके हैं काम
व्रजेश सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि शानदार राइटर भी हैं। उन्होंने राइटर के तौर पर फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह विज्ञापन एजेंसियों से बतौर कॉपीराइटर भी जुड़े रहे हैं। 2002 में, बृजेश को 'ये है मुंबई मेरी जान' के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड की ओर से 'बेस्ट एक्टर इन ए कॉमिक रोल' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
टीवी शो में भी काम कर चुके हैं बृजेश
बृजेश डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने 'जॉनी इंग्लिश रीबॉर्न', 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' जैसी कई मशहूर अंग्रेजी फिल्मों के लिए भी डबिंग की है। फिल्मों के अलावा बृजेश कई टीवी शो में भी काम कर चुके हैं। इनमें 'सॉरी मेरी लोरी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे सीरियल शामिल हैं। बृजेश ने दर्जनों गुजराती नाटकों में भी काम किया है। उन्होंने रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था।
'बिग बॉस 6' में नजर आए थे बृजेश हीरजी
बृजेश मशहूर टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 6 में भी नजर आए थे। वह बतौर होस्ट शो 'द मैन्स वर्ल्ड' से भी जुड़े थे। उन्होंने साल 2015 में रोहिणी बनर्जी से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका जन्म साल 2019 में हुआ था।