×

फिल्मों में स्लिम दिखने की चाहत में गई थी इस अभिनेता की जान

 

दोस्तों आपको बॉलीवुड की सुपर ​डुपर हिट फिल्म गदर तो याद ही होगी, साथ ही उसका हर किरदार भी आपको याद होगा। इस फिल्म के दरम‍ियान स‍िंह किरदारर यानी विवेक शौक को शायद ही कोई भूल पाए। उन्होंने फिल्म में अपने कॉमिक किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया था।

इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दशर्कों का भरपूर मनोरंजन किया। आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन आप उनके मौत की वजह जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

विवेक की चाहत थी कि वो फिल्मों में स्लिम दिखे, इसलिए उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी भी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी के बाद उनकी हालात बिगड़ गई।

आई खबरों के अनुसार विवेक शौक की जिद्द थी की वो स्लिम व फिट दिखें। जिसके लिए उन्होंने 3 जनवरी 2011 को वजन घटाने का ऑपरेशन यानि लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी।

सर्जरी को करवाने के बाद करीब दो घंटे बाद ही उनकी हालत बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है, ठीक सात दिन बाद विवेक का निधन हो गया।