Aanand L. Rai Birthday Special : बंटवारे के दौरान पाकिस्तान से भारत आए थे पिता, असफलता का स्वाद चखने के बाद बने बॉलीवुड के 'रांझणा'
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक आनंद एल राय ने इंडस्ट्री को 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, आनंद को यह सफलता काफी उतार-चढ़ाव के बाद मिली है। 28 जून 1971 को दिल्ली में जन्मे आनंद आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। आनंद के खास दिन पर आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी, करियर और उनके पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में। साथ ही, आइए जानते हैं कि पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद आनंद एल राय कहां गायब हो गए और फिर कैसे उनकी जिंदगी पटरी पर लौटी और जब लौटे तो सब देखते रह गए-
आनंद एल राय का बचपन दिल्ली में बीता। हालांकि, भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान उनके पिता देहरादून आ गए। बाद में आनंद एल राय के पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए और अपने परिवार और जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए यहीं रह गए। वहीं, दिल्ली से शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद आनंद ने मुंबई से आगे की पढ़ाई पूरी की। आनंद एल राय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आनंद ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री ली। हालांकि, उन्होंने इसे छोड़कर फिल्मी दुनिया का रुख करने का फैसला किया। आनंद एल राय ने इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपने भाई के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया।
उस समय आनंद के भाई रवि टीवी शो डायरेक्ट करते थे। ऐसे में आनंद ने अपने भाई के साथ बतौर असिस्टेंट काम करना शुरू कर दिया। काम सीखने के बाद आनंद ने खुद शो डायरेक्ट किए और फिर फिल्मों का निर्देशन कर बुलंदियों पर पहुंचने का फैसला किया। आनंद की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'स्ट्रेंजर्स' थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में थे। आनंद की पहली निर्देशित फिल्म 'स्ट्रेंजर्स' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद आनंद एल राय ने 'थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक' नाम से फिल्म बनाई और यह भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे। लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले आनंद के साथ कोई भी निर्माता काम करने को तैयार नहीं था। लगातार असफलता का स्वाद चखने के बाद आनंद ने तीन साल का ब्रेक ले लिया।
हालांकि आनंद ने हार नहीं मानी और साल 2011 में शानदार वापसी की और सभी को अपने निर्देशन का दीवाना बना दिया। साल 2011 में आनंद की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म सुपरहिट रही, जिसके बाद आनंद ने इसका सीक्वल बनाया और यह भी पर्दे पर आते ही हिट हो गई। सफलता हासिल करने के बाद आनंद एल राय ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'कलर येलो प्रोडक्शंस' शुरू किया। इसी बैनर तले फिल्म 'रांझणा' बनी थी।