×

SRK HBD: Shahrukh Khan के जन्मदिन का फैन पर चढ़ा खुमार, किया ऐसा काम चारों तरफ हो रही चर्चा

 
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान कल यानी 2 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले है। शाहरुख खान 2 नवंबर को अपनी जिंदगी के 57 साल पूरे कर लेंगे और इसके साथ ही उनके बर्थडे को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। शाहरुख खान के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस में अलग खुमारी देखने को मिल रही है। वहीं शाहरुख खान के चाहने वाले उनके इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में अब एक फैन ने शाहरुख खान की एक तस्वीर को एडिट कर एक शानदार पोस्टर में तब्दील किया है।

जिसे देख कर फैंस की क्रिएटिविटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। शाहरुख खान अपने हर जन्मदिन पर त्यौहार पर अपने घर मन्नत की छत से फैंस के साथ रूबरू होते हैं। शाहरुख खान की इस दौरान की तस्वीर को एक फैन ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए पोस्टर बनाया है। जिसमें वह बाहें फैलाते हुए अपना सिग्नेचर पोज दे रहे हैं और सूरज की तेज रोशनी पीछे से उन्हें बेहद चमकदार बना रही है।

अभिनेता शाहरुख खान का यह पोस्टर सामने आते ही सुर्खियों में है और कई लोगों ने शाहरुख खान को अभी से जन्मदिन की बधाई भी देनी शुरू कर दी है। कई लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान के टीजर को रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।

हालांकि अब यह देखना है कि, शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को क्या सरप्राइस देंगे। आपको बता दें कि उनकी फिल्म पठान 25 जनवरी को अगले साल रिलीज होगी। जिसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।