×

Salman Khan के चाहने वालों के लिए आई बुरी खबर, सुनकर नहीं होगा यकीन

 
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान को डेंगू हो गया और वह अगले कुछ हफ्ते बिग बॉस सीजन 16 वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाएंगे। सलमान खान की जगह इस बार घरवालों की क्लास बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर नजर आने वाले हैं। इस शो के साथ सलमान खान ने अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्मों की शूटिंग तक कैंसिल कर ली है।

ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं, लेकिन डेंगू हो जाने के बाद सलमान खान ने सभी शूटिंग कैंसिल कर दी है। ऐसे में टीवी का मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 भी शामिल है। जिसकी शूटिंग उन्होंने कैंसिल कर दी है। अब करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। करण जौहर को बिग बॉस में होस्ट के तौर पर फैंस एक्सेप्ट करेंगे या नहीं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

<a href=https://youtube.com/embed/XFKz1DACGdE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XFKz1DACGdE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि, सलमान खान बिग बॉस सीजन 16 का वीकेंड वार शूट नहीं करेंगे। उनकी जगह करण जौहर नजर आने वाले हैं। हालांकि अब इसके  पीछे का कारण भी सामने आ चुका है। आपको बता दें कि सलमान खान पिछले कई सालों से लगातार बिग बॉस शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी को होस्ट किया था जो पिछले साल रिलीज किया गया था।