×

डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोर ला रहे 'जुरासिक वर्ल्ड' की अगली सीरीज

 

डायनासोर पर बेस्ड मशहूर फिल्म सीरीज ‘जुरासिक वर्ल्ड’ की अगली सीरीज का आगाज हो चुका है। जी हां आपको बता दें कि फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक कॉलिन ट्रेवोर ने बीते दिन यानी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दी है। कॉलिन ट्रेवोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘जुरासिक वर्ल्ड की शूटिंग शुरू हो गई है, यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।’ इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्वीट पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। ‘जुरासिक वर्ल्ड’ डायनासोर पर बनी एक मशहूर और ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

अब फिल्म की छठी सीरीज का ऐलान होने के बाद जरूर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा। जुरासिक वर्ल्ड की अगली सीरील का टाइटल डोमिनियन है। जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन ​फिल्म की शूटिंग कनाडाई शहर मेरिट में शुरू हो चुकी है जो जो मार्च तक चलने वाली है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में मेकर्स किस कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने वाले है।

आपको बता दें कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर स्टीवन स्पिलबर्ग ने साल 1993 में जुरासिक पार्क फिल्म के साथ डाइनोसॉर की अनोखी दुनिया बनाई थी। उनकी फिल्म ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। आज हॉलीवुड की सबसे हिट फ्रेंचाइजी की लिस्ट में आती है।

डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोर ला रहे 'जुरासिक वर्ल्ड' की अगली सीरीज