×

बिग बजट फिल्म का हिस्सा बनीं Urvashi Rautela, इस साउथ सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी एक्ट्रेस, Bobby Deol भी हैं हिस्सा

 

मूवीज न्यूज़ डेस्क - एनिमल से बॉबी देओल ने लंबे समय बाद सिनेमाघरों में दमदार वापसी की है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' में भले ही उनका किरदार छोटा और शांत था, लेकिन बॉबी देओल ने अपने किरदार से फैन्स के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी, जिसके बाद फैन्स उन्हें 'लॉर्ड बॉबी' कहने लगे। 


'एनिमल' के बाद बॉबी देओल जल्द ही साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। बॉबी देओल जल्द ही एनबीके 109 में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में नंदामुरी बालाकृष्णा और बॉबी देओल के अलावा एक्टर दुलकर सलमान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म की फीमेल लीड भी फाइनल कर ली है।


साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बाद अब रवींद्र बॉबी के निर्देशन में बन रही फिल्म एनबीके 109 में दर्शकों को खूब हिंसा देखने को मिलेगी। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस फिल्म में एनबीके 109 में नंदामुरी बालाकृष्णन के साथ उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका निभाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है। अभिनेता गौतम वासुदेव मेनन जल्द ही फिल्म में दुलकर सलमान, नंदमुरी बालकृष्ण-बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला के साथ नजर आएंगे।


आपको बता दें कि फिल्म एनबीके 109 का पहला पोस्टर कुछ हफ्ते पहले रिलीज किया गया था। पहले पोस्टर में एक बक्सा था जिसमें कई हथियार और एक कुल्हाड़ी रखी हुई थी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'ब्लड बाथ का ब्रांड नाम, हिंसा का विजिटिंग कार्ड।' नंदमुरी बालकृष्ण की यह फिल्म एक्शन और हिंसा से भरपूर होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दर्शकों को बॉबी देओल और नंदामुरी के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।