×

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लिया स्किन लाइटनिंग का यूज

 

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होनें खूबसूरत और अपने निखार को और भी आकर्षित बनाने के लिए स्किन लाइटनिंग का उपयोग लिया।आमतौर पर सितारों के प्लास्टिक सर्जरी के किस्से तो काफी सुनने को मिले है लेकिन ऐसे में यदि बात उनके रुप रंग में निखार की करें तो ऐसी कई एक्ट्रेस है जिन्होनें अपने सांवले कलर को स्किन लाइटनिंग से गौरे रंग में बदला है।ऐसे में फिल्मों में उनका ये बदलाव काफी अच्छे से देखने को मिला है तो आइए बात करते है इन एक्ट्रेस के बारे मेः

शिल्पा शेट्टीः बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने फिल्म बाजीगर से अपने करियर की शुरुआत की थी उस समय के बाद यदि शिल्पा की आज कोई तस्वीर देखी जाए तो इसमें जमीं आसमां का फर्क नजर आता है जी हां आपको बता दें कि शिल्पा का ये बदलाव प्लास्टिक सर्जरी के साथ ही स्किन लाइटनिंग के कारण देखने को मिला है।अपने करियर का स्तर ऊंचा होते ही शिल्पा ने इन सभी चीजों का सहारा लेना शुरु कर दिया था जिससे हर बार उनका नया रुप रंग देखने को मिला।

काजोलःबॉलीवुड की एक्ट्रेस काजोल का स्किन टोन काफी डार्क था ये तो उनकी पहले की फिल्में बखुबी बयां करती है ऐसे में काजोल ने कई बार स्किन लाइटनिंग करवाकर अपने रंग को गौरा किया है ऐसे में काजोल ने कई बार खुद इसका खुलासा भी किया है जिसका ट्रीटमेंट चलता ही रहता है।ऐसे में काजोल के अब और पहले के लुक में काफी बदलाव देखा जा सकता है।

बिपाशा बासुः बॉलीवुड की ब्लैक ब्यूटी कहलाने वाली बिपाशा बासु को इस लिस्ट में भला कैसे भूला जा सकता है आपको बता दें कि बिपाशा ने अपनी नाक की सर्जरी के साथ ही स्किन लाइटनिंग का भी सहारा लिया और अपने कलर को फेयर करने के लिए हर संभव कोशिशें की है।ऐसे में फिल्मों में भी बिपाशा का ये रुप रंग बदलाव देखा जा सकता है।

प्रियंका चोपड़ाः बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अपने चेहर पर कई ट्रांसफरमेंशन्स किया हे जी हां प्रियंका ने जहां अपने नाक की 2,3 बार सर्जरी करवाई है तो वही उन्होनें गौरा होने के लिए स्किन लाइटनिंग का भी इस्तेमाल किया है जिसके बाद प्रियंका पहले से काफी फेयर हो चुकी है ये सिर्फ एक बार ही नहीं बल्कि प्रियंका कई बार करवा चुकी है।

रेखाः बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा को इस सिलसिले में कौन भूल सकता है बता दें 90 की फिल्मों में रेखा को काफी बदलता देखा गया है ऐसे में रेखा ने कई प्लास्टिक सर्जरी के साथ ही स्किन लाइटनिंग भी करवाई है जिससे आज वो इतनी गौरी दिखाई देती है और काफी आकर्षित भी।

श्रीदेवीः दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी ने बाली उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था।आपको बता दें कि श्रीदेवी ने अपने करियर के दौरान कई ट्रांसफरमेशन्स करवाये है।ऐसे में कई प्लास्टिक सर्जरी के साथ ही हवा-हवाई गर्ल ने स्किन लाइटनिंग से भी अपना रंग रुप बदला है।खबरों की मानें तो ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी के कारण से श्रीदेवी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।वही उनकी मर्डर मिस्ट्री में इस तरह के तथ्य सामने आ चुके है।

दीपिका पादुकोणः बॉलीवुड में साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका को इस फिल्म और उनके मॉडलिंग करियर के बाद यदि आज की तस्वीर देखे तो ये एक दूसरे से बिल्कुल जुदा है।जी हां बता दें दीपिका ने ना सिर्फ प्लास्टिक सर्जरी से अपनी नाक का शेप आकर्षित बनाया बल्कि उन्होनें फेयर दिखने के लिए स्किन लाइटनिंग भी करवाया है जिसके बाद दीपिका बिल्कुल बदल चुकी है।

हेमा मालिनीः बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को इस सिलसिले में आखिरकार कोई कैसे भूल सकता है आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद विदेशों के कई बेहतरीन डॉक्टर्स से अपने लुक्स में बदलाव लाये है।50 के पार होने के बावजूद भी हेमा का इतना जवान दिखना उनकी स्किन लाइटनिंग का कमाल है।जो कि उन्हें आकर्षित बनाती है।

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कररहे है उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होनें अपने रुप रंग में निखार लाने के लिए स्किन लाइटनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया।जी हां जिससे इनका कलर और भी फेयर हुआ ये एक्ट्रेस है शिल्पा शेट्टी,काजोल,बिपाशा बासु,प्रियंका चोपड़ा,रेखा,श्रीदेवी,दीपिका पादुकोण,हेमा मालिनी। बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लिया स्किन लाइटनिंग का यूज