×

Sonu Sood: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सोनू सूद के 6 पैक्स एब्स, रणवीर सिंह और सुनील शेट्टी ने किया कमेंट्स

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर चर्चा में बने रहते है। उनको लेकर कोई ना कोई खबरें अक्सर सामने आती रहती है। सोनू सूद ने पिछले साल लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान उन्होंने कई लोगों की मदद की है। जिसकी वजह से वो लोगो के लिए रियल लाइफ सुपरहीरो मानने लगे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की है। जिसकी वजह से आज वो हर किसी के फेवरेट बने हुए है। लोग उनके काम की तारीफ करते हुए नजर आते है। इसी बीच अब एक बार फिर से सोनू सूद चर्चा में बने हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसकी वजह से वो छाए हुए है। सोनू सूद की इस तस्वीर में उनका फिटनेस फ्रीक वाला अंदाज नजर आ रहा है। जिस पर ढेर सारे लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं अभिनेता की इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई दिग्गजों के कमेंट सामने आ रहे है। सोनू सूद ने बीती शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेता ट्रेडमिल पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता का पोज ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खीचा है जिसमे वो अपनी बनियान उठाकर अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे है।

अभिनेता सोनू सूद ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, शो आफ। सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर वायरल हो रही है। जिस पर सेलेब्स ने अपने अपने अंदाज में कमेंट किया है। अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट भाई चाय मंगाओ। सोनू सूद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए लिखा कि रणवीर सिंह मेरे भाई के लिए मलाई मार के। इसके अलावा सुनील शेट्टी और रवीना टंडन जैसे कलाकारों ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है। जब से अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की मदद करना शुरू किया इसके बाद से ही उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग में इजाफा हो गया है।

Jackie Shroff Birthday: अभिनेता नहीं शेफ बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ, फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं उनके हाथ का बैंगन का भरता

Kapil Sharma: दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, सोशल मी​डिया पर कॉमेडियन ने जाहिर की खुशी

Brahmanandam Birthday: कॉमेडियन ब्रह्मानंदम की इन फिल्मों को देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप