×

ब्रहमास्त्र से पहले कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे रणबीर-आलिया,जानें क्यों

 

बॉलीवुड में इन दिनों के सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हर की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन साथ देखना चाहता है।ऐसे में बॉलिवुड के फिल्‍ममेकर्स उनके रिलेशिनशिप को फिल्‍मों के जरिए कैश कराना चाहते हैं।जिसकी मानें तो मेकर्स लगातार रीयल लाइफ की जोड़ी को फिल्मों में लाकर हिट कराने की योजनाएं बनाता है हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो भले ही रणबीर आलिया फिल्म ब्रहमास्त्र में काम कर रहे है लेकिन इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ काम नहीं करना चाहते है।

हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो मेकर्स दोनों ऐक्‍टर्स को फिल्‍में ऑफर कर रहे हैं लेकिन रणबीर और आलिया इस वक्‍त किसी भी प्रॉजेक्‍ट को साइन करने में दिलचस्‍पी नहीं दिखा रहे हैं।इस दौरान एक खबर की मानें तो प्रोड्यूसर्स अपने प्रॉजेक्‍ट्स के लिए रणबीर और आलिया को अप्रोच कर रहे हैं लेकिन वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र से पहले किसी भी फिल्‍म को साइन नहीं कर रहे हैं। कपल यह देखना चाहता है कि फिल्‍म और उनकी ऑनस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री को दर्शक कितना पसंद करते हैं।’

खैर अब दोनों फिल्मों के ऑफर को क्या लगातार ठुकरा रहे है इस पर तो अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही कपल को अगले साल साथ में ऑनस्क्रीन देखने को मिलेगा।इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्‍चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे स्‍टार्स अहम किरदारों में हैं। पहले यह फिल्‍म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन वीएफएक्‍स, साउंड और म्‍यूजिक का काम बाकी होने के कारण इसे 2020 रिलीज के लिए पोस्‍टपोन कर दिया गया।हालांकि अभी तक भी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई है।जो कि अगले साल ही ऑफिशियल की जाएगी।

बॉलीवुड के कपल रणबीर कपूर और आलिया के रिलेशन की चर्चा देख मेकर्स लगातार कपल को फिल्मों के ऑफर दे रहे है लेकिन ये कपल ब्रहमास्त्र के बाद कोई फिल्म करने को तैयार नहीं है।इसके पीछे की वजह मानें तो दरअसल कपल यह देखना चाहता है कि फिल्म और उनकी ऑनस्क्री न केमिस्ट्री को दर्शक कितना पसंद करते हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। ब्रहमास्त्र से पहले कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे रणबीर-आलिया,जानें क्यों