×

Chhath Song: छठ के मौके पर धूम मचा रहा पवन सिंह का गाना ‘छठी माई के महिमा’

 

छठ का त्योहार आज से मनाया जा रहा है। ये त्योहार बिहार का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है जिसकी धूम इस वक्त देशभर में है। अब ऐसे खास मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है। जो इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी पवन सिंह के छठी माई के महिमा नए छठ गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा छठी माई के महिमा गाने को यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। अब इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके है।

पवन सिंह का नया छठी माई के महिमा भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अगर हम छठी माई के महिमा के गाने की बत करें तो इसको अब तक एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को वेभ म्यूजिक पर रिलीज किया गया है।

जिसके बोल अरूण बिहारी ने लिखा है। छठी माई के महिमा के गाने की धूम इस वक्त बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में पसंद किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्र्टी के एक मशहूर अभिनेता और सिंगर है।

जिन्होंने अब तक एक नहीं कई सारी फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को भोजपुरी दर्शक काफी पसंद करते है। यही कारण है कि अगर उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो इसको दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है।

Chhath Song: छठ के मौके पर धूम मचा रहा पवन सिंह का गाना ‘छठी माई के महिमा’

Nikhil Dwivedi: फिल्म मेकर निखिल द्विवेदी को हुआ कोरोना, पत्नी का भी करवाया टेस्ट

Anwar Ka Ajab Kissa Trailer: पूरे सात साल बाद ओटीटी पर रिलीज हुई नवाज और पंकज की फिल्म अनवर का अजब किस्सा