वेणु माधव के साथ साउथ फिल्मों के कॉमेडियन गुरु है ये सितारें
साउथ के मशहूर क़ॉमेडियन वेणु माधव ने आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया। वह 39 साल के थे। उन्होंने 150 से ज्यादा तेलुगू और तमिल फिल्मों में अभिनय किया था। वेणु माधव को आखिरी बार फिल्म Dr.Paramanandaiah Students में देखा गया था। तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन में गिने जाने वाले वेणु माधव के साथ ही आज हम बात कर रहे है उन कॉमेडियन्स की जिन्होनें फिल्मी दुनिया में खास तौर पर नाम कमाया है।तो आइए बात करते है इनके बारे में
रघु बाबू –साउथ इंडस्ट्री में रघु बाबू तेलुगू फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं। वह अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। रघु बाबू को तेलुगू फिल्मों के लिए नंदी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।इन्होनें 100 से अधिक फिल्मो में काम किया है।
करुणास- तमिल फिल्मों के पॉपुलर कॉमेडियन करुणास का भी इस लिस्ट में बड़ा नाम है।जो कि तमिल की कई फिल्मों में बतौर लीड एक्टर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो एक अच्छे सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं।बता दें कॉमेडी के अलावा करुणास अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते है।
ब्रह्मानंदम- साउथ फिल्मों के इस कॉमेडियन को भला कौन नहीं जानता है। हर दूसरी फिल्म में इस कॉमेडियन की झलक आपको देखने को मिल जाएगी।इन्हें साउथ की फिल्मों का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है। कॉमेडी सुपर स्टार ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है। ब्रह्मानंदम ने अपने दो दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।जो कि अपना एक रिकॉर्ड कायम करते है।
वडिवेलू- वडिवेलू साउथ के जाने माने कॉमेडियन हैं। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी अलग तरह की कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।करीब 260 फिल्मो में अभिनय करने वाले वडिवेलु का कॉमेडी की दुनिया में अलग ही नाम है जो उन्हें खास तौर पर पहचान दिलाता है।
अली- दक्षिण भारत की फिल्मों में अपनी कॉमेडी से मशहूर हुई अली इसके अलावा उत्तर भारत में हिंदी मूवी चैनल्स पर आने वाली डब फिल्मों की बदौलत वह कई फैंस के चहेते बन चुके हैं। बता दें अली का पूरा नाम मोहम्मद अली बाशा है। अली ने तेलुगू, तमिल और हिंदी में 1000 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।अपनी इस कलाकारी से उन्होंने दो फिल्मफेयर पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार जीते हैं।