×

Neena Gupta: ‘चोली के पीछे’ गाने की शूटिंग के वक्त सुभाष घई की बात सुन शर्मिदा हो गई थी नीना गुप्ता, पहनी थी पेडड ब्रा

 

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी ऑटो बायोग्राफी सच कहूं तो रिलीज की है। जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दाफाश किया है। नीना गुप्ता ने अपनी इस आत्मकथा में अपनी फिल्म खलनायक के बारे में भी जिक्र किया है। नीना गुप्ता अपनी ऑटो बायोग्राफी सच कहूं तो में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित द्वारा अभिनीत फिल्म खलनायक के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ कि शूटिंग के दौरान का अपना किस्सा भी शेयर किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया है। जो इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा कि, गाने से पहले निर्देशक सुभाष घई ने कहा था कि, कुछ भरो जिसके बाद उन्होंने गाने के लिए हैवी पेड ब्रा पहनी थी। नीना गुप्ता ने चोली के पीछे क्या है गाने का जिक्र करते हुए लिखा कि, मुझे एक गुजराती जनजाति ड्रेस पहनाकर सुभाष घई के पास अप्रूवल के लिए भेजा गया।

उन्होंने कहा कि, नहीं नहीं नहीं… कुछ भरो। मैं परेशान हो गई, क्योंकि मुझे लगा कि वो कह रहे हैं कि मेरी चोली खाली है और इसमें कुछ भरना है। नीना गुप्ता कहती है कि, उन्हें पता था कि इसमें कुछ व्यक्तिगत नहीं है और उनका इशारा मेरी चोली की तरफ था। अगले दिन नीना गुप्ता को भारी पैड वाले ब्रा के साथ एक ड्रेस पहना कर शूटिंग के लिए तैयार किया गया था।

इसके बाद सुभाष घई उनके लुक को देखकर संतुष्ट हो गए और फिल्म के गाने की शूटिंग की गई थी। उन्होंने लिखा कि, सुभाष घई जो चीज चाहते हैं उसके लिए सतर्क रहते थे। इसलिए वो बॉलीवुड के अच्छे निर्देशक कहलाते हैं। इसके अलावा नीना गुप्ता ने अपनी किताब में शादी के और स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया है।

Akshay Kumar: प्रदर्शन कर अक्षय कुमार का फूंका पुतला, क्षत्रिय समाज ने कहा मांगे पूरी करो नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन

Sara Ali Khan: चौथी बार सैफ अली खान के पिता बनने पर बेटी सारा अली खान ने ली थी चुटकी, कहा हर दशक में एक बच्चा हुआ

Neeti Mohan: मां बनने के बाद नीति मोहन ने पहली बार शेयर की बेटे की तस्वीर, इंटरनेट पर हो रही वायरल