×

'लाइट की स्पीड से भी जल्दी मूव ऑन हो गए', आरजे महवश के लिए चहल का पोस्ट देख बोले फैंस

 

आरजे मेहबाश इन दिनों अपनी आगामी सीरीज 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस समय महवश सोशल मीडिया पर इस सीरीज के बारे में पोस्ट करने में व्यस्त हैं। हालांकि, इस बीच यूजी चहल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और आरजे पर जमकर निशाना साधा है। अब आप सोच रहे होंगे कि यूजी ने ऐसा क्या कहा? तो चलिए पता लगाते हैं...

चहल ने शेयर किया पोस्ट


दरअसल, यूजी चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में चहल ने सीरीज महवश का पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में चहल ने लिखा है कि बधाई हो आरजे महवश, गर्व है तुम पर और इसके साथ ही हाथ ही स्माइल, क्लैप और गेज इमोजी लगाए हैं। गौरतलब है कि आरजे और चहल का नाम काफी समय से जोड़ा जा रहा है।

दोनों के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं

हां, अक्सर दोनों के बारे में कुछ न कुछ सुनने को मिलता रहता है। हालांकि, दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, इसलिए उनकी डेटिंग की अफवाहें हवा पकड़ती रहती हैं। वैसे एक बार आरजे ने यह भी स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन आरजे का कोई भी कैप्शन हो या कई पोस्ट, यूजर्स उन्हें चहल के तौर पर जरूर देखते हैं। ऐसे में चहल ने भी प्यार चुराने को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

इसके साथ ही अगर महवश की सीरीज की बात करें तो आरजे की 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' आज यानी 7 मई 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। महवश के अलावा सीरीज में मिहिर आहूजा और नील भूपलम भी हैं। संभवतः गरिमा इसमें एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं। अगर आप भी उनकी यह सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर देख सकते हैं।