गूगल पर पोर्न एक्ट्रेस नाम आने पर बोली मिया खलीफा
21 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ने वालीं मिया खलीफा को भला आज कौन नहीं जानता है इन दिनों मिया पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर चर्चा में है लेकिन इतनी कम उम्र में मिया के लिए किसी मजबूरी के चलते इतना कुछ सहना काफी हद तक उनकी जिंदगी बर्बाद करने जैसा था।
हाल ही में ‘हार्डटॉक प्रोगाम में मिया ने इस बारे में कुछ खुलासे किये।ऐसे में अपनी पॉपुलेरिटी के पीछे पॉर्न एक्ट्रेस होने पर मिया ने कहा कि बिलकुल, जब मैंने इंडस्ट्री छोड़ी तो मेरी इंस्टाग्राम अकाउंट ISIS समर्थकों ने हैक कर लिया था। उससे दुष्प्रचार किया गया। जिसके बाद इंस्टाग्राम ने अकाउंट बंद कर दिया। फिर मैंने भी एक साल तक दूसरा अकाउंट नहीं बनाया। फिर जब मैंने अपनी किस्मत को स्वीकार करने का फैसला किया कि एक पूर्व एडल्ट स्टार को नेरेटिव बदलना है। तब मैंने नया अकाउंट बनाया और आगे बढ़ने की कोशिश की।
गौरतलब है कि गूगल करने पर मिया का नाम एक पोर्न एक्ट्रेस के साथ आता है जिस पर मिया ने कहा- मैं कोशिश कर रही हूं। इसके साथ ही मैं बहुत गूगगल फ्रेंडली नहीं हूं और मैं ये बदलने की कोशिश कर रही हूं। मेरे नाम के क्लिक करने पर सबसे पहले एक साइट आती है। जो ना मेरी हैं ना ही उसे मैं चलाती हूं। लेकिन होमपेज पर ऐसे लिखा हुआ है कि जिससे लगता है कि इसे मैं चला रही हूं। वहीं मेरे विकिपीडिया पर भी लिखा है कि ये मेरी आधिकारिक वेबसाइट है और मैंने इसे कई बार हटवाने की कोशिश की है, यहां तक कि कानून कार्रवाई भी की है लेकिन कंपनी नहीं सुनती।
21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बनने पर मिया ने बताया कि- मुझे नहीं लगता कि आत्मसम्मान की समस्या किसी के साथ भेदभाव करती है, चाहे आप अच्छे परिवार से हो या न हों। मैं बचपन में अपने वजन को लेकर परेशान रही। मुझे लगता था कि मैं आकर्षक नही हूं और पुरुष मुझ पर ध्यान नहीं देते हैं। इसके बाद मैंने कॉलेज के दौरान अपना वजन घटाना शुरू किया। ग्रेजुएशन खत्म होते होते मुझमें काफी बदलाव आ गया था। अपने स्तनों को लेकर मैं ज्यादा संकोची थी। वजन घटते ही सबसे पहले वहां से वजन घटा। मैंने 50 पाउंड कम किया था। लेकिन मैं स्तनों को पहले जैसा ही चाहती थी। जैसा ही मैंने ऐसा किया तो मुझे पुरषों से काफी अटेंशन मिलने लगा जो पहले कभी नहीं होता था।
अपना फायदा उठाने के लेकर मिया कहती है कि तब मेरे पास ऐसी समझ नहीं थी जिससे मुझे पता चलता कि मेरा फायदा उठाया जा रहा है। मुझे नहीं पता था कि जो मुझे बताया जा रहा है वो झूठ है। हालांकि शायद सब झूठ नहीं था लेकिन मुझे किसी तरह मना लिया या जो वो मुझसे करवाना चाहते थे। मैं खुद को पीड़ित नहीं मानती हूं। मुझे ये शब्द पसंद नहीं है। मैंने अपने फैसले खुद लिए, चाहे वो बुरे फैसले ही सही।
एक्ट्रेस से किसी के सेक्स या अडल्ट की बात करने पर मिया ने कहा कि वो आप पर किसी भी तरह का दवाब नहीं डाल सकते हैं। इसके साथ ही मिया खलीफा बताती हैं कि जब मेरे परिवार को मेरे इस पहलू के बारे में पता लगा तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया। मिया ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि एक वीडियो के बाद मुझे जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। जिसके बाद मैं काफी डरी रहती थी। लेकिन आखिरकार मैंने फैसला किया और उस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।